20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पति की निर्मम पत्नी हत्या मामले में थाना में मृतक के भाई ने करायी प्राथमिकी

धनहा थाना क्षेत्र के देवीपुर गांव में रविवार की रात्रि में एक पति ने अपनी ही पत्नी का धारदार हथियार से गला व चेहरे पर बेरहमी से हमला कर हत्या कर दिया और मौके से फरार चल रहा है.

बगहा. धनहा थाना क्षेत्र के देवीपुर गांव में रविवार की रात्रि में एक पति ने अपनी ही पत्नी का धारदार हथियार से गला व चेहरे पर बेरहमी से हमला कर हत्या कर दिया और मौके से फरार चल रहा है. इस मामले में मृतका के भाई व ख़लवपट्टी गांव निवासी जितेंद्र राम ने धनहा थाना में लिखित आवेदन देकर मृतका के पति भगन उर्फ राजेश राम को नामजद अभियुक्त बनाया है. उक्त जानकारी देते हुए धनहा थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार भारती ने दी. उन्होंने बताया कि पुलिस आवेदन के आलोक में थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए फरार चल रहे आरोपी पति भगन राम उर्फ राजेश राम के गिरफ्तारी के लिए पुलिस बिहार व सीमावर्ती उत्तर प्रदेश में उसके रिश्तेदारों को चिन्हित करते हुए छापेमारी करने में जुटी हुई है. उन्होंने बताया कि जल्द ही आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी.

घटना से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर फॉरेंसिंग टीम की मदद से मामले की गहन कर रही है जांच

साथ ही घटना से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर फॉरेंसिंग टीम की मदद से मामले की गहन जांच पड़ताल कर रही हैं.ताकि वास्तविक मामला का खुलासा किया जा सके. गौरतलब हो कि धनहा थाना क्षेत्र के खोतहवा पंचायत के देवीपुर गांव की है.जहां पति ने पत्नी पूजा देवी को धारदार हथियार से बेरहमी से मारकर हत्या कर दिया था.सूचना मिलते ही धनहा थाना पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को लेकर अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया है.वहीं पुलिस मामले की गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.घटना के बाद आरोपी पति घर से फरार चल रहा है.

मृतक के परिजनों ने अपनी पुत्री पूजा का हत्या करने का लगाया आरोप

वहीं मृतक के परिजनों ने अपनी पुत्री पूजा का हत्या करने का आरोप लगाया है. जानकारी के अनुसार भगन राम उर्फ राजेश राम की शादी वर्ष 2005 में स्थानीय थाना क्षेत्र के खालवा पट्टी निवासी बुटेली राम की पुत्री पूजा से हिन्दू रीति रिवाज से हुई थी. वहीं मृतक के बच्चों से मिली जानकारी के अनुसार पिता यानी भगन राम राजमिस्त्री का काम करता है. चार माह पूर्व हिमाचल मजदूरी करने गया था और रविवार की रात्रि में वह अपने घर देवीपुर आया और पूजा के मुंह पर कपड़ा बांध दिया और गन्ना काटने वाला धारदार हथियार गन्ना काटने वाला काता से वार कर हत्या कर दिया था. वहीं पूजा के पिता भुटेली राम व माता बेचनी देवी ने बताया कि भगन पहले से ही शराब पिता था और बार -बार मारपीट करता था दो वर्ष पहले थाने में आवेदन दिया गया था फिर पंचायत द्वारा सुलह समझौता करने के बाद जीवन यापन सही से चल रहा था.

मृतक थी तीन बच्चों की मां

पूजा से एक पुत्र व दो पुत्री भी हैं जिसमें सबसे बड़ा पुत्र सोनू 12 वर्ष ,सुनीता 9 वर्ष व रितेश सात वर्ष का है. परंतु अचानक से बाहर से आया और घर में घुस गया और पूजा के साथ घटना का अंजाम दिया. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मायके वाले अपनी पुत्री के साथ हुआ हत्या मामले में पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel