बेतिया. अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण मंत्री सह प्रभारी मंत्री जनक राम ने कहा कि पश्चिम चम्पारण वह जिला है जहां से भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का शंखनाद हुआ, आज उसी भूमि पर राष्ट्रीय झंडोत्तोलन करते हुए मैं अपार हर्ष का अनुभव कर रहा हूं. भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के समग्र इतिहास में पश्चिम चम्पारण जिला का अतुलनीय योगदान रहा है. प्रभारी मंत्री श्री राम शुक्रवार को 79वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महाराजा स्टेडियम में जनसमूह को संबोधित कर रहे थे. इसके पूर्व सुबह नौ बजे उन्होंने यहां ध्वजारोहण किया. परेड का निरीक्षण भी किया. अतिथि के रुप में सांसद डॉ संजय जायसवाल, विधान पार्षद सौरभ कुमार, महापौर गरिमा देवी सिकारिया समेत डीएम धर्मेन्द्र कुमार, एसएसपी डॉ शौर्य सुमन, डीडीसी सुमित कुमार, नगर आयुक्त लक्ष्मण तिवारी सहित अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे. इस दौरान प्रभारी मंत्री ने जिले में क्रियान्वित विभिन्न विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित उपलब्धियों को साझा किया. वहीं सड़क दुर्घटना में पीड़ित व्यक्ति को निःस्वार्थ भाव से चिकित्सालय पहुंचाने एवं अन्य सहायता मुहैया कराने वाले संतोष चौधरी, देवेन्द्र यादव, लालबाबु पासवान, सुमित जायसवाल, अरविन्द चौधरी उर्फ आकाश कुमार एवं अखिलेश साह को गुड समेरिटन का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका मेरी एडलीन ने की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

