21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नरकटियागंज में मंडप से उठी दुल्हन, शादी से किया इंकार, दूल्हा समेत बारातियों को बनाया बंधक

नगर के वार्ड संख्या नौ में एक लड़की ने शादी से इंकार कर दिया है.

नरकटियागंज. नगर के वार्ड संख्या नौ में एक लड़की ने शादी से इंकार कर दिया है. लड़की ने यह निर्णय अपने होने वाले जीवन साथी के दहेज लोभी होने और ससुराल वालों के कारनामे को लेकर की है. घटना शुक्रवार देर रात की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि नगर के वार्ड संख्या नौ निवासी उदय साह की बेटी नेहा की शादी बगहा पुलिस जिला के रामनगर थाना क्षेत्र के बेलासपुर निवासी सुभाष साह के पुत्र हिमांशु साह से तय हुई. सात मार्च को शादी की तिथि भी तय हो गयी. उदय ने अपने हैसियत से उपर करीब 12 लाख रूपये कर्ज लेकर बेटी की शादी में खर्च किया. दहेज में 4 लाख 40 हजार नकद और सामान समेत शादी में 10 लाख 69 लाख खर्च किया. सात मार्च को नगर के शिवगंज अवस्थित विजय भवन में भव्य बरात आई. वरमाला से लेकर सभी रस्मे शुरू होने लगी. लेकिन खाना खाने के दौरान दूल्हे के पिता ने ये कह कर खाना खाने से मना कर दिया की दहेज में 4 लाख 30 हजार ही मिला है. बाकि दस हजार रूपये नहीं मिलेगा तो वो खाना नही खाएंगे. लड़की के पिता और अन्य रिश्तेदारों ने रूपये देने की बात कही. ये बात जब लड़की को मालूम हुआ कि उसके होने वाले ससुर महज दस हजार रूपये के लिए खाना नही खा रहे तो शादी के बाद उसके साथ क्या होगा. लड़की मंडप से उठ गयी और शादी से इंकार कर दिया. इधर लड़की के घर वाले जब लड़का पक्ष के बारे में डिटेल लेना शुरू किये तो पता चला की कन्या निरीक्षण में जो आभूषण दिया गया वो नकली है. दूल्हा न तो इंजीनियर है और न ही उसके पिता किसी कंपनी में संवेदक हैं. इसके बाद शनिवार की अहले सुबह बवाल होता रहा. लड़की पक्ष वालों ने दूल्हा समेत उसके रिश्तेदारों को होटल से पकड़ कर अपने घर वार्ड नंबर नौ लेकर चले गए और एक घर में बंद कर दिया. लड़की वाले शादी में खर्च रूपये की मांग करने लगे. बात जब नही सुलझी तो दोनों पक्षों के लोग आखिरकार थाना पहुंचे, जहां देर शाम तक नगर के कुछ सामाजिक लोगो की पहल पर पंचायती होती रही. सूचना पर पहुंची 112 पुलिस टीम दूल्हा समेत उसके परिजनों को बंधक बना कर रखे जाने की सूचना पर करीब दो घंटे बाद 112 पुलिस टीम पहुंची. पुलिस टीम ने एक घर में बंद दूल्हा के परिजनों को बाहर बुलवाया. सामाजिक स्तर पर मामले को सुलझाने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता बर्मा प्रसाद, संतोष राज, मुहल्ले के डा. जगन्ननाथ प्रसाद, अशोक जायसवाल, नागेन्द्र प्रसाद, कृष्णा पासवान समेत अन्य गणमान्य लोग पहुंचे. लेकिन बात नहीं बनी. दूल्हे के साथ पकड़ कर रखे गए रिश्तेदारों को लड़की पक्ष के लोग दोपहर तक पकड़ कर रखे हुए थे, बाद में थाना पहुंचे उनका कहना है कि उन्होंने जो रूपये शादी में दी और जो सामान दिया वो लड़के वाले लाकर दें. उन्हें नही करनी है उस घर में शादी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें