13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डुमरा देवराज में हुए चाकूबाजी का आरोपित पुलिस के हत्थे चढ़ा

थाना क्षेत्र के डूमरा देवराज गांव में अपने फुफेरे भाई को ममेरे भाई ने चाकू मारकर बुरी तरह घायल कर दिया और जेब में रखे बीस हजार रुपये और गले से सोने के चेन निकाल लिया.

लौरिया.थाना क्षेत्र के डूमरा देवराज गांव में अपने फुफेरे भाई को ममेरे भाई ने चाकू मारकर बुरी तरह घायल कर दिया और जेब में रखे बीस हजार रुपये और गले से सोने के चेन निकाल लिया. इस मामले में स्थानीय थाना की पुलिस ने तत्परता बरतते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

इस संबंध में थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने बताया की डुमरा देवराज में पीड़ित के बयान पर लौरिया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. इसी मामले में पुलिस ने प्राथमिकी अभियुक्त डुमरा देवराज निवासी स्व मोतीउर रहमान के एक्कीस वर्षीय पुत्र अनिसुर रहमान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बता दें कि बीते सताइस मार्च को डुमरा देवराज में चाकू से एक युवक घायल हो गया था. बताया गया कि यह चाकू किसी और ने नहीं बल्कि घायल युवक के ममेरे भाई ने मार दी. उसको प्राथमिक चिकित्सा उपरांत गंभीर हालत में जीएमसीएच बेतिया एवं पटना रेफर किया गया था. अभी घायल शंकर नेत्रालय चेन्नई में इलाजरत है. उसके आंख की रोशनी का बचना चिकित्सकों ने मुश्किल बताया है. देवराज के डुमरा गांव में छींटाकशी को लेकर चाकूबाजी हुई. चाकू लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था. परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लौरिया लाये. घायल की पहचान डृमरा देवराज के परवेज आलम के 24 वर्षीय पुत्र मुशर्रत के रूप में हुई है. मुशर्रत हरियाणा के मेवात यूनिवर्सिटी के इंजीनियर के लास्ट सेमेस्टर का छात्र है. चाकू दाहीने आंख में लगी है. चिकित्सकों ने प्राथमिक चिकित्सा उपरांत जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया था. जहां से उसे रेफर बाद चेन्नई में भर्ती कराया गया है और इलाज जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel