हरनाटांड. बगहा–2 प्रखंड अंतर्गत हरनाटांड़ स्थित भारतीय थारू महासंघ भवन में केंद्रीय महामंत्री राजकुमार महतो ने थारू झंडा फहराया. संरक्षक दीपनारायण प्रसाद ने बताया कि थारू समाज के छह तपा के अंतर्गत आने वाले 252 गांवों में जनजाति दिवस के अवसर पर झंडा फहराया गया. देवरिया तरुअनवा पंचायत के भूतपूर्व मुखिया स्व. श्रीमती देवी वर्तमान मुखिया अंजू देवी एवं अपने ग्राम के वरिष्ठ नागरिक रघुनाथ महतो के द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.कार्यक्रम में बड़ी संख्या में थारू समाज के लोग, महिलाएं एवं युवा शामिल हुए. वहींभारतीय थारू कल्याण महासंघ तपा राजपुर की ओर से कटहरवा खेल मैदान में थारू जनजाति दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता तपा राजपुर अध्यक्ष महेश्वर काजी ने की, जबकि संचालन केंद्रीय सदस्य दृग नारायण खतईत ने किया.कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वाल्मीकि नगर विधायक सुरेंद्र कुशवाहा तथा विशिष्ट अतिथि बगहा–2 प्रखंड प्रमुख शिवकुमारी देवी रहीं. मुख्य अतिथि ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. अध्यक्ष महेश्वर काजी द्वारा थारू झंडा फहराया गया.हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 8 जनवरी को थारू जनजाति दिवस मनाया गया.कार्यक्रम में थारू समाज की समृद्ध संस्कृति को दर्शाते हुए झमटा, विरहनी, रसधारी, झुमरा सहित पारंपरिक नृत्य एवं सांस्कृतिक मे 20 टीमों ने प्रस्तुतियां किया.मुख्य अतिथि विधायक सुरेंद्र कुशवाहा ने थारू समाज की संस्कृति और परंपराओं की सराहना करते हुए कहा कि अपनी सांस्कृतिक धरोहर को संजोकर रखना समाज की पहचान को मजबूत करता है और आने वाली पीढ़ियों को दिशा देता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

