बेतिया. लौरिया के एक गांव में अहले सुबह फूल तोड़ने के लिए घर से निकली एक लड़की वापस घर नहीं लौटी तो परिजनों ने 21 दिनों बाद एक युवक के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि लड़की के पिता की शिकायत पर एफआइआर दर्ज की गयी है. जिसमें थाना क्षेत्र के सिसवनिया निवासी पप्पु कुमार सोनी व अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है. लड़की घर से जाते वक्त 50 हजार रुपये नकद व 70 हजार के आभूषण समेत अपने शैक्षणिक कागजातों को साथ में ले गयी है. लड़की की खोजबीन की जा रही है. एफआइआर में पिता ने बताया है कि 25 जुलाई की सुबह चार बजे उनकी बेटी फूल तोड़ने की बात कहकर घर से निकली. परंतु वह वापस नहीं लौटी. लड़की का मोबाइल नंबर भी बंद हो गया था. खोजबीन करने पर पता नहीं चला. इधर लड़की की फुआ ने बताया कि सावन महीने में लड़की जब उनके घर आयी थी तो उनके मोबाइल से दूसरे मोबाइल नंबर पर फोन कर लड़की ने किसी से बात की थी. उसके बाद परिजनों ने उस मोबाइल नंबर पर फोन किया तो मालूम चला कि फोन सिसवनिया निवासी पप्पु कुमार सोनी का है. परिजन पप्पू के घर गए तो संतोषजनक जवाब नहीं मिला. पप्पू के मोबाइल को चेक किया गया तो लड़की ने उसपर कई बार बातचीत की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

