नरकटियागंज. नगर के वार्ड संख्या 15 अवस्थित चाय दुकानदार संतोष कुमार ने खुदकुशी कर ली है. वह प्रकाश नगर मुहल्ले में रहते थे. घटना के बारे में बताया जाता है कि संतोष पारिवारिक कलह से तंग आकर अपने दुकान के ही उपर सोमवार की सुबह फंदे से लटक गये. संतोष के मौत की खबर के बाद उसके दुकान से लेकर अस्पताल तक लोगों के बीच भाग दौड़ लगी रही. परिजन पहले उसे लेकर अस्पताल गए और फिर वहां चिकित्सक द्वारा मौत होने की पुष्टि होने पर उसे अस्पताल से लेकर प्रकाश नगर अवस्थित घर पर चले आए. घटना की सूचना पर शिकारपुर थानाध्यक्ष अवनीश कुमार सदल बल प्रकाश नगर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया. थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि अनुमंडलीय अस्पताल से सूचना मिली थी कि कोई युवक फंदे से लटक कर खुदकुशी कर लिया है, और उसकी डेड बॉडी आया है. सूचना पर अस्पताल पहुंचा गया तो परिजन शव को लेकर घर चले गए थे. घर पहुंच कर मृत युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेजा गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार की सुबह शहीद चौक स्थित चाय दुकान पर सुबह में संतोष आया. चाय दुकान नहीं खोला और उपरी मंजिल पर चला गया. थोड़ी देर बाद संतोष का पुत्र चीखते चिल्लाते चाय दुकान के बाहर आकर लोगों को उपरी मंजिल पर ले गया. आसपास के लोग जब पहुंचें तो वह उपरी मंजिल पर बने एक कमरे में पंखे से फंदे में लटका हुआ था. आसपास के लोगों ने उसे फंदे से उतारा और अनुमंडलीय अस्पताल लेकर आएं. अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सागर कुमार ने बताया कि युवक को मृत अवस्था में लाया गया था. युवक के गले पर निशान पाया गया है इसकी सूचना शिकारपुर पुलिस को दे दी गयी है. इधर शव लाने जब पुलिस मृतक के घर पहुंचीं तो वहां तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म रहा. बताया गया कि कुछ दिनों से पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था. रात में भी पत्नी से झगड़ा हुआ था. इसी वजह से उसने आत्महत्या कर लिया है. पड़ोसियों ने बताया कि संतोष के दो बेटे हैं. एक बेटा पटना में रहकर पढ़ाई करता है. उसको भी सूचना दें दी गई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला खुदकुशी का प्रतीत हो रहा है. घर वालों से आवेदन देने को कहा गया है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

