15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नवविवाहिता की संदिग्ध स्थिति में हुई मौत

पुलिस जिला बगहा अंतर्गत बथुवरिया थाना क्षेत्र के बंग्ला टोला में शनिवार की रात्रि एक 20 वर्षीय नवविवाहिता की संदिग्ध स्थिति में फंदे से लटकने से मौत होने का मामला प्रकाश में आया है.

बगहा. पुलिस जिला बगहा अंतर्गत बथुवरिया थाना क्षेत्र के बंग्ला टोला में शनिवार की रात्रि एक 20 वर्षीय नवविवाहिता की संदिग्ध स्थिति में फंदे से लटकने से मौत होने का मामला प्रकाश में आया है.सूचना मिलते ही बथुवरिया थाना पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए घटना स्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पूछताछ करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेजा है.बता दे कि मृतका रेखा देवी का मायके भैरोगंज थाना क्षेत्र के बांसगांव में है. विगत चार माह पूर्व उसकी शादी बथुवरिया थाना क्षेत्र के बथुवरिया गांव निवासी ललन साह के पुत्र अजय साह से हुई थी.जिसमें मायके वाले अपने समर्थ के अनुसार शादी में उपहार स्वरूप एक लाख की बाइक, एक लाख नगद व आभूषण,के साथ पूरे परिवार का कपड़ा आदि सामान दिया गया था. इसके बावजूद ससुराल पक्ष से लगातार अंगूठी व सोने की चैन के लिए दबाव बना रहे थे. मृतक रेखा के पिता सुरेश साह, माता सुभावती देवी ने जानकारी दी. इन लोगों ने बताया कि शुक्रवार को करीब चार बजे किसी ने सूचना दिया कि मेरी पुत्री की फांसी लगाकर हत्या कर दी गई है.सूचना मिलते ही परिजन पुत्री के ससुराल पहुंच कर बथुवरिया पुलिस को सूचना दिया.बता दें कि मृतका के पति अजय वर्तमान में गुजरात में मजदूरी करने गया है.वह मृतका के माता व पिता ने आरोप लगाते हुए बताया कि दहेज के लिए ससुर ललन साह, सास, दो ननद, दो दयादिन पर हत्या का आरोप लगाते हुए अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. बोले थानाध्यक्ष इस मामले में बथुवरिया थाना अध्यक्ष कामेश्वर कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मृतक की फंदे से लटकने से मौत होना प्रतीत हो रहा है.शव को बरामद करते हुए पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया है.मृतक के परिजनों को आवेदन देने को बोला गया है.आवेदन मिलने के साथ प्राथमिकी दर्ज करते हुए अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel