21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

10 दिन पहले ही ब्याह कर आई थी सुनीता, मातम में बदल गई खुशियां

चनपटिया-कैथवलिया पथ पर ट्रक की ठोकर से बाइक सवार सास-बहू की मौत के बाद अब कोहराम मचा हुआ है.

चनपटिया. चनपटिया-कैथवलिया पथ पर ट्रक की ठोकर से बाइक सवार सास-बहू की मौत के बाद अब कोहराम मचा हुआ है. ग्रामीणों ने बताया कि अभी 18 अप्रैल को ही सुनीता की शादी विकास के साथ हुई थी. सबकुछ ठीक चल रहा था. परिवार में खुशियां थी. इधर पता चला कि सुनीता की मां की तबियत खराब है और वह अस्पताल में भर्ती हैं. उन्हीं को देखने के लिए सुनीता अपने पति व सास के साथ चनपटिया आ रही थी. परिजनों ने बताया कि सुनीता सुबह से तैयार हो रही थी. अपने सास से कह रही थी कि अपने मां से मिलने जाना है. अपने सास को तैयार कर मां से मिलने आ रही थी. उनको क्या पता था कि आज जिंदगी का आखिरी दिन होगा. चनपटिया के निजी अस्पताल में सुनीता के मां का ऑपरेशन हुआ है. सुनीता अपने पति विकास के साथ रामनगर यादो टोला से लौरिया होते चनपटिया आ रही थी. कैथवलिया बाइक एजेंसी के समीप पीछे से बालु लदी ट्रक ने ठोकर मार कर तेजी से भागने लगा. वहीं सुनीता के बहन बता रही थी कि सुनीता पढ़ने में बहुत तेज थी. इंटरमीडिएट में फर्स्ट डिवीजन से पास की थी और आगे पढ़ने की तैयारी भी कर रही थी. नौकरी करने कि तमन्ना थी. घटना की सूचना सुनीता कि मां को अभी तक नहीं दिया गया है. वहीं पति विकास कुमार दहाड़ मारकर रो रहा था कह रहा था अभी हमारी वैवाहिक जिंदगी शुरु होने से पहले ही खत्म हो गई. बता दें कि सुनीता देवी की शादी गत 18 अप्रैल को रामनगर थाना क्षेत्र के नारायणापुर यादवटोली निवासी विकास कुमार से हुई थी. सुनीता बगहा के कैलाश नगर निवासी स्वर्गीय नंदलाल बैठा की पुत्री थी. घटना के दिन वह अपनी बीमार मां को देखने चनपटिया के एक निजी अस्पताल में जा रही थी. तभी सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel