नरकटियागंज. न्यू स्वदेशी सुगर मिल्स में वर्ष 2024-25 का पेराई सत्र सोमवार को सम्पन्न हो गया. मिल में पिछले वर्ष अपने 97 लाख क्विंटल गन्ने के विपरीत इस वर्ष 1 करोड़ 1 लाख 81 हजार 594 क्विंटल पेराई कर जहां 5 लाख क्विंटल बढ़ोतरी किया है. वही नई मशीनरी के साथ ही रिकार्ड भी बनाया है. पेराई सत्र समापन की घोषणा करते हुए कार्यपालक अध्यक्ष चंद्रमोहन ने बताया कि मिल में वित्तीय वर्ष 2024/ 25 का पेराई सत्र सम्पन्न हो गया है. मिल ने सफलता पूर्वक अपने लक्ष्य को पूरा किया है. मिल में 1. करोड़ 1 लाख 81 हजार क्विंटल गन्ने की सफलता पूर्वक पेराई कर ली गयी है. उन्होंने बताया कि मिल में पिछले वर्ष 97. 81 लाख क्वींटल गन्ने की पेराई हुई थी. उन्होंने क्षेत्र के किसानों और मिल कर्मियों के प्रति आभार जताया कहा कि सभी के सहयोग से हम इस उपलब्धि को हासिल कर सके. उन्होंने किसानों के बकाया भुगतान के साथ साथ 10 रुपये अतिरिक्त गन्ना मूल्य भुगतान पर जोर देते हुए कहा कि गन्ना उद्योग विभाग की ओर से अब तक 50 लाख की राशि भेजी गई है किसानों का एडवाइस भेजा गया है राशि मिलते ही भुगतान कराया जाएगा. बता दें कि न्यू स्वदेशी सुगर मिल्स ने अपनी पेराई क्षमता बढ़ाई और मिल में कुछ दिनों तक गन्ने की पेराई को लेकर नयी मशीनरी सेटअप होने में परेशानी भी हुई, लेकिन बावजूद इसके मिल अपने पिछले साल के लक्ष्य को पार करने में सफल रही. मौके पर अधिशाषी कार्यपालक उपाध्यक्ष राजीव कुमार त्यागी, कार्यपालक उपाध्यक्ष केएस ढाका, पीके गुप्ता, रजनीश सिंह एसके झा आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है