7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अपने पंचायतों में नहीं शहरी और सुविधाजनक स्कूलों में पढ़ना चाहते हैं 700 छात्र

एक अप्रैल से ही जिलेभर के स्कूलों में नामांकन अभियान चल रहा है.

बेतिया. एक अप्रैल से ही जिलेभर के स्कूलों में नामांकन अभियान चल रहा है.वहीं अभिभावक के आवेदन पर पोषक क्षेत्र से अन्यत्र के विद्यालयों की 9 वीं कक्षा में नामांकन की भी अनुमति शिक्षा विभाग द्वारा दे दी गई है.बावजूद इसके छात्र-छात्राओं की समस्याएं समाप्त होने का नाम नहीं दे रही है.अब छात्र-छात्राओं द्वारा 9 वीं कक्षा में मनचाहे स्कूल में नामांकन के लिए शिक्षा विभाग की दौड़ लगाई जा रही है.रोजाना दर्जनों की संख्या में छात्र-छात्राएं और अभिभावक शिक्षा विभाग की परिक्रमा कर रहे हैं.छात्र-छात्राओं की फरियाद है कि उनका नामांकन उनके मनचाहे विद्यालय में 9 वीं कक्षा में कराया जाए.जिला शिक्षा कार्यालय के जानकार सूत्रों की माने तो अब तक 700 से भी ज्यादा छात्र-छात्राओं ने मनचाहे विद्यालय में नामांकन के लिए आवेदन किया है.आवेदक छात्र छात्राओं का कहना है कि उन्हें जिस विद्यालय में नामांकन करने के लिए कहा जा रहा है.वह उनके घर से काफी दूर है.ऐसे में वह अपने घर से नजदीकी विद्यालय में नामांकन करना चाहते हैं.जिसके लिए वे शिक्षा विभाग में वरीय अधिकारियों से गुहार लगा रहे हैं. ——— अपने ही पंचायत के विद्यालय में करनी है नौवीं से 12वीं तक पढ़ाई शिक्षा विभाग द्वारा हर पंचायत में 12 वीं तक की शिक्षा को शुरू कर दिया गया. हर पंचायत के एक विद्यालय में इसकी पढ़ाई विगत वर्षों में शुरू की गई. जिसके तहत यह कॉन्सेप्ट दिया गया कि छात्र-छात्राएं अपने ही पंचायत के विद्यालय से प्लस टू करके बाहर निकले. लेकिन इस मामले में अब छात्रों के सामने संकट की स्थिति पैदा हो गई है.कई पंचायत के ऐसे छात्र जिनके विद्यालय उनके अपने पंचायत में उनके घर से दूर है, लेकिन दूसरे पंचायत के विद्यालय उनके घर से नजदीक पढ़ते हैं वे दूसरे पंचायत के विद्यालयों में जाकर नामांकन करने को इच्छुक है. वहीं कई ऐसे छात्र हैं जो शहर में रहकर पढ़ाई करना चाहते हैं.वे शहरी प्लस टू हाई स्कूल में अपना नामांकन करना चाहते हैं.वे भी शिक्षा विभाग में पहुंचकर हाजिरी लगा रहे हैं.इधर इस मामले में अभिभावकों का भी कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूल की सुविधा है. लेकिन ट्यूशन कोचिंग की सुविधा नहीं होने के कारण भी अपने छात्रों को शहर के प्लस टू हाई स्कूल में पढ़ना चाहते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel