24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डमी आई कार्ड नहीं आने पर छात्रों ने किया हंगामा

राजकीय प्लस टू उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय रमपुरवा में इंटर के 59 छात्रों का डमी आई कार्ड नहीं आने के कारण आक्रोशित छात्रों ने विद्यालय परिसर में जमकर हंगामा किया.

मझौलिया. राजकीय प्लस टू उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय रमपुरवा में इंटर के 59 छात्रों का डमी आई कार्ड नहीं आने के कारण आक्रोशित छात्रों ने विद्यालय परिसर में जमकर हंगामा किया. सूरज कुमार, सौरभ कुमार, प्रदीप कुमार, अमर कुमार, दीनबंधु कुमार, नंदनी कुमारी, दीप्ति कुमारी, नेहा कुमारी, संजना कुमारी, रोशनी कुमारी, मिंता कुमारी आदि छात्रों ने बताया कि इस वर्ष इंटर परीक्षा में शामिल होने के लिए साठ छात्रों ने अपना ऑनलाइन आवेदन किया था, लेकिन मात्र एक छात्रा का डमी आई कार्ड आया. बाकी शेष छात्रों का डमी आई कार्ड नहीं निकल पाया. इससे आक्रोशित छात्रों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए जमकर हंगामा किया. कहा कि पिछले वर्ष भी 46 छात्रों का आई कार्ड नहीं आया था. जिनका एक साल बर्बाद हो गया था. छात्रों ने आरोप लगाया कि प्रधानाध्यापक और विद्यालय के शिक्षक काफी लापरवाही के चलते ऐसा हुआ है. यहां का पठन-पाठन अत्यंत दयनीय है. शिक्षकों के आने-जाने का कोई भी टाइमिंग नहीं है. बताते चले की प्रधानाध्यापिका प्रतिभा देवी पटना में विभागीय ट्रेनिंग में है. प्रभार में सतीश मिश्रा है, जिनका कहना है कि मुझे सिर्फ विद्यालय संचालन करने का दायित्व सौपा गया है, जो मैं पूरा कर रहा हूं. बताते चले कि जिस व्यक्ति को ऑनलाइन करने का जिम्मा दिया गया था, वह व्यक्ति अपनी लापरवाही के कारण बच्चों का ऑनलाइन फॉर्म नहीं भर सका था. जिसके कारण से छात्रों के लिए यह परेशानी उत्पन्न हुई है. पंचायत के मुखिया डॉ चंद्रिका साह एवं 112 के प्रभारी संजीव कुमार और अन्य बुद्धिजीवियों की पहल पर विद्यालय परिसर में आक्रोशित छात्रों को शांत कराया गया तथा ऑनलाइन की प्रक्रिया शुरू हो गई. बताते चले कि यह विद्यालय हमेशा सुर्खियों में रहा है. कभी शिक्षकों के आपसी मारपीट तो कभी शिक्षकों की लेट लतीफी तो कभी अभिभावकों से शिक्षकों का उलझना आदि कारण मुख्य रहे हैं. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हाफिजुर रहमान ने कहा कि विद्यालय के शिक्षकों को निर्देश दिया गया है कि किसी भी कीमत पर बच्चों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर डमी आई कार्ड उपलब्ध करावें, अन्यथा विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें