20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छोटी बहन के सर्टिफिकेट पर नौकरी कर रही है बड़ी बहन पर लगे आरोपों की जांच की कार्रवाई तेज

छोटी बहन के सर्टिफिकेट पर नौकरी कर रही है बड़ी बहन पर लगे आरोपों की जांच की कार्रवाई तेज हो गई है.

बगहा. छोटी बहन के सर्टिफिकेट पर नौकरी कर रही है बड़ी बहन पर लगे आरोपों की जांच की कार्रवाई तेज हो गई है. इसके लिए जिला से तीन सदस्यीय टीम गठित की गई है. इस मामले में जांच पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मा.शि. एवं साक्षरता प चम्पारण ने प्रखंड संसाधन केंद्र भितहा में आज अपराह्न एक बजे साक्ष्य और गवाहों के साथ उपस्थित होकर दोनों बहनों से अपना-अपना पक्ष स्पष्ट करने के लिए नोटिस जारी किया है.

असली अनीता कुमारी कौन होगी पहचान

अनीता कुमारी और प्राथमिक विद्यालय भगवानपुर 1 के प्रधान शिक्षिका की पहचान के लिए मां रिश्तेदार भी सुनवाई में पहुंच कर असल अनीता कुमारी की पहचान करेंगे. बीइओ कृष्णानंद राय ने बताया कि पहचान प्रक्रिया के दौरान, मां और रिश्तेदारों का बयान दर्ज करने के लिए बुलाया गया.यह प्रक्रिया कानूनी रूप से महत्वपूर्ण है. इस प्रक्रिया से असल अनिता कुमारी और मुन्नी कुमारी की पहचान और दोषी के खिलाफ कार्रवाई में मदद मिलेगी.

रिश्तेदार और मां दोनों की पहचान के बाद ही मामले का होगा खुलासा

रिश्तेदार और मां दोनों की पहचान के बाद ही मामले का खुलासा हो सकता है कि असल अनीता कुमारी कौन है. विदित है कि छोटी बहन अनीता गुप्ता का आरोप है कि उसकी बड़ी बहन मुन्नी गुप्ता ने उसके शैक्षणिक प्रमाणपत्र का उपयोग कर शिक्षक की नौकरी कर रही है.जबकि मुन्नी गुप्ता का दावा है कि वही असली अनीता गुप्ता है.छोटी बहन ने बीडीओ और बीईओ को आवेदन देकर बड़ी बहन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel