बैरिया . बेतिया पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने रविवार को बैरिया थाने का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि पूर्व से सुनियोजित वार्षिक निरीक्षण का कार्यकर्म था. इस दौरान उन्होंने पुराने भवन का निरीक्षण किया तथा बताया कि पुराने जर्जर भवन हो गया है, उसको तुड़वाया जाएगा. इस दौरान उन्होंने मलखाना, ओडी पर कार्यरत कर्मी से भी जायजा लिया. साथ मे उन्होंने बताया कि पुराने एवं लंबित चल रहे मामलो के बारे मे भी अनुसंधानकर्ता से पूछताछ किया तथा यथाशीघ्र मामले को निष्पदित करने का निर्देश दिया तथा कई विभिन्न बिन्दुओं पर भी चर्चा किया गया. जिससे क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण हो सके. वही सीरिस्ता मे विभिन्न पंजियों में प्रविष्टि का अवलोकन किया. मौके पर सदर एसडीपीओ 2 रजनीश कांत प्रियदर्शी, अंचल निरीक्षक विनय कुमार, बैरिया थानाध्यक्ष अंजेश कुमार, अपर थानाध्यक्ष लवकांत कुमार, संजीत कुमार, दीपक कुमार सहित थाने के सभी कर्मी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है