हरनाटांड़. बगहा पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज द्वारा लौकरिया थाना का औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान थाना परिसर में उपस्थित लौकरिया थानाध्यक्ष अमन कुमार को होली के पर्व को लेकर विधि-व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखने का निर्देश दिया गया. एसपी ने लगातार वाहन जांच करने का निर्देश दिया. ताकि पर्व के दौरान शराब तस्करी के फिराक में जुटे तस्करों के मंसूबों को असफल किया जा सके. इस दौरान एसपी ने संचिका का रख-रखाव, लंबित कांडों का त्वरित निष्पादन तथा विधि-व्यवस्था संधारण हेतु थानाध्यक्ष एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है