24.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसपी ने गोबरहिया व रामनगर थाना का किया निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था पर दिया निर्देश

एसपी सुशांत कुमार सरोज ने सोमवार को गोबरहिया व रामनगर थाना का अलग-अलग निरीक्षण किया.

बगहा. एसपी सुशांत कुमार सरोज ने सोमवार को गोबरहिया व रामनगर थाना का अलग-अलग निरीक्षण किया. इस दौरान एसपी ने सर्वप्रथम भारत व पाकिस्तान के बीच उत्पन्न तनाव को देखते हुए इंडो-नेपाल बॉर्डर सीमा क्षेत्र में विशेष चौकसी बरतने के साथ समीप के गांव के लोगों को जागरूक करते हुए संदिग्ध लोगों पर पैनी नजर बनाए रखने का निर्देश दिया. वहीं कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो स्थानीय पुलिस को सूचना देने के लिए आम लोगों से अपील भी किया है. ताकि समय रहते उसका समाधान किया जा सके और क्षेत्र में विधि व्यवस्था कायम रखा जा सके. एसपी ने थाना परिसर की अंदर व बाहर साफ सफाई का जायजा लिया और पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मियों को निर्देश दिया कि जब थाना परिसर स्वच्छ वातावरण में रहेगा तो स्वत: ही कार्य करने में अपने को अनुभूति मिलेगी. इसलिए हमेशा स्वच्छता बनाए रखने का निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने डायल 112, सीसीटीवी कंट्रोल रूम, सिरिस्ता, महिला हेल्प डेस्क का भी बारी-बारी से निरीक्षण किया. जिस क्रम में कार्यरत पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया. उन्होंने कहा कि काडों का समय से निस्तारण करें, कुर्की वारंटी व फरार चल रहे अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी करे, क्षेत्र में विधि व्यवस्था के साथ शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर नियमित रूप से दीवा, संध्या व रात्रि गश्ती करते रहने का निर्देश दिया. मौके पर एएसपी रामनगर दिव्यांजलि जायसवाल, पुलिस निरीक्षक रामनगर, गोबरहिया थानाध्यक्ष रामानंद साह, इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष रामनगर ललन कुमार समेत पुलिस पदाधिकारी व पुलिसकर्मी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel