नरकटियागंज. नगर के दिउलिया मुहल्ले में एक पुत्र ने अपने पिता पर हथियार के बल पर दुकान लूटने का आरोप लगाते हुए शिकारपुर थाना में एफआइआर दर्ज करायी है. मामले में तनवीर आलम ने अपने पिता मोहम्मद अमीन समेत पांच छह अज्ञात लोगों को आरोपित किया है. आरोप है कि वह अपनी दुकान पर बैठा था,तभी मोहम्मद अमीन पांच-छह बदमाशों के साथ वहां पहुंचा, सभी के हाथ में पिस्तौल और चाकू थे. अमीन ने पिस्तौल दिखाकर काउंटर से 30,750 रुपये लूट लिए. विरोध करने पर बदमाशों ने तनवीर को थप्पड़ और घूंसों से पीटा. दुकान में तोड़फोड़ की. 50 हजार रुपये के जूते-चप्पल भी उठा ले गए. जाते-जाते अमीन ने चाकू से तनवीर के सिर पर वारकर दिया. सिर फटने से खून बहने लगा दुकानदारों और ग्राहकों ने तनवीर को निजी अस्पताल पहुंचाया. तनवीर ने अपने पिता पर कई गंभीर आरोप लगाया है. बताया कि मां की मौत के बाद उनके पिता मोहम्मद अमीन का चरित्र बदल गया. गलत कार्यों में घर का पैसा बर्बाद कर रहे हैं. विरोध करने पर दुकान में लूटपाट कर दी. तनवीर ने जान-माल का खतरा बताया है. अपर थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है