हरनाटांड़ (पचं). वीटीआर के वन प्रमंडल दो के मदनपुर वन प्रक्षेत्र के वन कर्मियों की टीम ने हिरण (चीतल) की सींग के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. मदनपुर वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी नसीम अहमद अंसारी ने बताया कि गिरफ्तार शौकत मियां भितहा थाने के खैरा टोला का रहनेवाला है. उन्होंने बताया कि वन्यजीव अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. चीतल की सींग को जांच के लिए वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया देहरादून भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

