20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शादी के छह दिन पूर्व युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौरंगिया में शादी के पूर्व होने वाले पति के साथ फोन पर हुई किसी बात को लेकर 19 वर्षीय युवती काजल कुमारी ने फांसी लगा आत्महत्या कर ली है.

हरनाटांड़. नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौरंगिया में शादी के पूर्व होने वाले पति के साथ फोन पर हुई किसी बात को लेकर 19 वर्षीय युवती काजल कुमारी ने फांसी लगा आत्महत्या कर ली है. वहीं नौरंगिया पुलिस शव को कब्जे में लेते हुए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. मृतका के भाई संतोष चौधरी ने बताया कि काजल की शादी बगल के गांव झरहरवा में लालू साहनी से तय हुई थी. जो 9 अप्रैल को होनी थी. जिसको लेकर मेरे तरफ से सभी तैयारियां पुरी कर ली गयी थी. यहां तक की शादी के कार्ड भी छप चुके थे. इसी बीच शनिवार की रात करीब 8 या 9 बजे लोग शादी का कार्ड इकट्ठा कर रहे थे. उसी समय काजल के मोबाइल पर उसके होने वाले पति का फोन आया और फोन पर क्या बात हुई पता नहीं चला. लेकिन वह गुमसुम हो गयी और देर रात में कब वह कमरे में फांसी लगा झूल गयी पता नहीं. मेरे बड़े भाई जो ट्रैक्टर से ईंट पहुंचाने का काम करते है. वह रात में करीब 12 बजे जब घर आए और खाना खाने के लिए गए तो देखा कि काजल घर में फांसी लगा झूल गयी है. उनके हल्ला करने पर सब कोई जाना. तब पुलिस को खबर दी गयी. काजल हम चार भाई और तीन बहन में सबसे छोटी थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि किन कारणों से वह आत्महत्या की है पता नहीं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel