नौतन . प्रखंड के ग्राम पंचायतों में कार्यरत आंगनबाड़ी सेविकाओं को विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में सभी लाभुकों का ईकेवाईसी करना अनिवार्य है. इस स्थिति में सेविकाओं को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है. आधार कार्ड में टैग मोबाइल नंबर को पति द्वारा बाहर ले जाने से लाभुको का ओटीपी नहीं मिल रहा है. इस हालत में सेविकाये मानसिक तनाव में अपने काम को पूरा कर रहीं हैं. नाम नहीं छापने की शर्त पर सेविकाओं ने कहा कि एक केंद्र पर 56 टेक होम राशन के लिए लाभुकों का ईकेवाईसी करना है. भीषण गर्मी के मौसम में सेविकाएं घर घर भ्रमण कर लाभुकों का ईकेवाईसी करतीं हैं. थोडे़ ही देर में ओटीपी की जगह मैसेज उड़ जाता है. बताया कि अथक परिश्रम के बाद दिनभर मे एक लाभुक का ही ईकेवाईसी होता है. आधार कार्ड में जोडे गए मोबाइल फोन को पति बाहर लेकर चले गए हैं , इससे काम परेशानी हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है