:-एमजेके कॉलेज में हर घर तिरंगा एवं हमारी स्वतंत्रता का उद्देश्यविषयक संगोष्ठी आयोजित बेतिया . नगर के महारानी जानकी कुंवर महाविद्यालय के योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन तथा योगा क्लब के द्वारा हर घर तिरंगा एवं हमारी स्वतंत्रता का उद्देश्य विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. कॉलेज के बहुउद्देशीय हॉल में आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्षीय संबोधन में प्राचार्य सह बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के डीन प्रो. (डॉ) रवींद्र कुमार चौधरी ने कहा कि भारत वैश्विक पटल पर एक युवा राष्ट्र के रूप में जाना जाता है, लेकिन आप युवाओं की उत्तम भागीदारी के इसका उद्देश्य पूरा नहीं होने वाला है. क्योंकि देश की युवा शक्ति का सकारात्मक उपयोग के बिना सशक्त राष्ट्र का नव निर्माण कत्तई संभव नहीं होगा. इसके लिए आज यह बहुत जरूरी है कि हमारे युवा अपने उद्देश्य, अपनी क्षमता, अपनी प्रतिभा और राष्ट्र के प्रति अपने समर्पण की महत्ता को समझ कर स्वयं को सशक्त बनाने में अपनी पूरी क्षमता का उपयोग करें. हमारे माननीय प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के द्वारा हर घर तिरंगा के उदघोष का उद्देश्य भी यही है कि हमारे युवाओं में राष्ट्रीय सम्मान का भाव जगे.तभी हमारा भारत दुनिया में एक बार फिर विश्व गुरु के रूप में स्थापित हो सकेगा. कार्यक्रम के संचालक रहे योगाचार्य पवन कुमार चौधरी ने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम के द्वारा देश के प्रत्येक नागरिक में राष्ट्रीयता के भाव को और अधिक जागृत करेगा. योग क्लब समन्वयक डॉ राजेश कुमार चंदेल ने कहा कि जहां तिरंगा होता है, वहां एक प्रोटोकॉल यानी अनुशासन होता है.हमारी युवा शक्ति को अपनी स्वतंत्रता और स्वच्छंदता में फर्क समझना चाहिए. धन्यवाद ज्ञापन दर्शन शास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ. विद्यासागर उपाध्याय ने किया. कार्यक्रम में के अंत में बालिका वर्ग में सिंपल कुमारी, वंदना कुमारी, डिंपल कुमारी, स्तुति कुमारी, संजना कुमारी तथा अन्नपूर्णा कुमारी वहीं बालक वर्ग में रितेश कुमार, शशिरंजन कुमार, दिवाकर कुमार, अविनाश कुमार, रिशु कुमार के द्वारा आर्टिस्टिक योगासन की प्रस्तुति दी गई जिससे स्वस्थ भारत तथा समृद्ध भारत के परिकल्पना की गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

