11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसडीएम ने अभियंता व सीओ के साथ पीपी तटबंध का किया निरीक्षण

गंडक दियारा के चारों प्रखंडों को बचाने को लेकर कभी डीएम प. चंपारण दिनेश कुमार राय तो कभी बगहा एसडीएम गौरव कुमार एवं अभियंता पिपरा-पिपरासी तटबंध पर लगातार निरीक्षण करते हुए नजर आ रहे है.

बगहा. गंडक दियारा के चारों प्रखंडों को बचाने को लेकर कभी डीएम प. चंपारण दिनेश कुमार राय तो कभी बगहा एसडीएम गौरव कुमार एवं अभियंता पिपरा-पिपरासी तटबंध पर लगातार निरीक्षण करते हुए नजर आ रहे है. बाढ़ कटाव को लेकर प. चंपारण जिला प्रशासन अलर्ट मोड में अभी से दिखने लगा है तथा अभियंताओं को दिशा निर्देश अधिकारियों द्वारा दिया जा रहा है तथा यह भी कहा जा रहा है कि किसी कार्य में लापरवाही नहीं होनी चाहिए. अगर कार्य कार्य में लापरवाही होती है तो ठेकेदार और अभियंता पर गाज गिरना तय है. इसको लेकर अभियंता और ठेकेदार सहमे हुए है.

पिपरा-पिपरासी तटबंध का एसडीएम ने किया निरीक्षण

आगामी बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर एसडीएम, अभियंता व सीओ ने सोमवार को पीपी तटबंध का संयुक्त निरीक्षण किया. इस दौरान एसडीएम गौरव कुमार ने बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल संख्या 2 के कार्यपालक अभियंता राजेश कुमार से बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर जानकारी लिया. कार्यपालक अभियंता द्वारा बाढ़ मटेरियल के संदर्भ में एसडीएम को जानकारी दिया गया.

दुलारी रिटायर लाइन, 23.40 किलोमीटर पर कटाव रोधी कार्य जारी

वही संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील बिंदु की भी जानकारी उपलब्ध कराई गयी. अति संवेदनशील बिंदु गद्दीयानी टोला, रंगललही, दुलारी रिटायर लाइन, 23.40 किलोमीटर पर वर्तमान में कटाव रोधी कार्य कराई जा रही है. जिसका निरीक्षण एसडीएम द्वारा किया गया. बताते चले कि बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर प्रशासनिक पदाधिकारी व अभियंताओं की संयुक्त निरीक्षण किया गया और इसका रिपोर्ट बिहार सरकार को एसडीएम द्वारा भेजी जाएगी. एक जून से बाढ़ अवधि शुरू हो जाएगा. बाढ़ पूर्व विभाग क्या-क्या तैयारी किया है किस सामग्री की आवश्यकता है, इसको लेकर निरीक्षण हुई है. मौके पर सीओ नंदलाल राम, बीडीओ, सहायक अभियंता रवि कुमार ठकुराई, पंकज कुमार आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel