बेतिया. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानि सीबीएसई की ओर से मंगलवार को 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी कर दिये गये. दोपहर में जैसे ही रिजल्ट घोषित हुए वैसे ही मेधावी बच्चों की मुस्कान बढ़ने लगी. अपनी मेहनत के दम पर जिले के तमाम छात्र-छात्राओं ने सफलता की इबारत लिख दी और अपने संस्थान में टॉपर का खिताब हासिल करते हुए जिले का मान बढ़ाया. तमाम छात्रों को सभी विषयों में डिस्टेंशन मार्क्स मिले. वहीं कई छात्रों ने अपने फेवरेट सब्जेक्ट में 100 में से 100 नंबर हासिल किया. छात्र-छात्राओं के पूरे वर्ष भर के मेहनत का परिणाम आते ही तमाम स्कूलों व शैक्षणिक संस्थानों में जश्न का माहौल दिखा. शहर के संत माइकेल्स एकेडमी, नोट्रेडम पब्लिक स्कूल, रामकृष्ण विवेकानंद विद्या मंदिर, संत जेवियर्स हायर सेकण्ड्री स्कूल, संत जोसेफ स्कूल, आरएल इंटरनेशल स्कूल, संत कोलम्बस हाई स्कूल, एजी चर्च स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर, आवासीय दिल्ली पब्लिक स्कूल समेत अन्य स्कूलों के बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया. रिजल्ट जारी होने के बाद से मेधावियों को बधाई देने का तांता लगा रहा. खासकर शैक्षणिक संस्थानों में टॉपरों को सम्मानित भी किया गया. वहीं माता-पिता के साथ-साथ रिश्तेदारों ने भी अच्छे अंक लाने पर बच्चों को बधाई दी. ————- संत माइकेल्स एकेडमी का सीबीएसई 10वीं व 12वीं में शानदार प्रदर्शन – 12वीं में साक्षी व 10वीं में आशीष बने टॉपर फोटो24: राहुल कुमार सिंह फोटो25: आदित्य राज फोटो26: आशीष कुमार फोटो27: नवीन कुमार फोटो28: रिशू सिंह फोटो29: साक्षी कुमारी फोटो30: यश राज फोटो31: आदित्य आनंद फोटो32: तेजस्वी तिवारी फोटो33: अनुज कुमार फोटो34: मो रेहान फोटो35: अकिल जावेद बेतिया: वर्ष 2025 सीबीएसई के वर्ग 12वीं और वर्ग 10वीं में संत माईकल एकेडमी बेतिया ने परचम लहराया है. निदेशक प्रतीक ई शर्मा, हेड मैम रेणु शर्मा, हेड सर ईमानुएल शर्मा और प्रिंसिपल डॉ कुमारी अंजली ने सभी परीक्षार्थियों को बधाईयां और शुभकामनाओं का संदेश दिया. अपने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को भी उन्होंने बधाईयां दी और धन्यवाद दिया. मीडिया इंचार्ज विजय विक्टर ने बताया कि 12वीं के कुल 155 परीक्षार्थियों में से 154 उत्तीर्ण हुए. वहीं 10वीं के 157 में से सभी छात्र पास रहे. 12वीं में विज्ञान मैथ संवर्ग के कुल 75 छात्रों में से अकील जावेद को 88.8 फीसदी, मो रेहान को 87.6 फीसदी व अनुज कुमार को 87.2 फीसदी अंक मिला. वहीं बायलॉजी ग्रुप के कुल 65 परीक्षार्थियाें में से तेजस्वी कुमार तिवारी को 90.2 फीसदी, आदित्य आनन्द को 88.8 फीसदी व यश राज ने 88.2 फीसदी अंक बटोरे. कॉमर्स ग्रुप के कुल 17 परीक्षार्थियों में से साक्षी कुमारी ने 95 फीसदी, रिशु सिंह ने 89.4 फीसदी और नवीन कुमार को 87.8 फीसदी अंक प्राप्त हुआ. 10वीं में आशीष कुमार 94 फीसदी, आदित्य राज 93.4 फीसदी, राहुल कुमार सिंह 92.6 फीसदी अंक लाये. राहुल को विज्ञान में 100 अंक मिला. ————————— सरस्वती विद्या मंदिर का शत प्रतिशत रहा रिजल्ट फोटो36: दिवाकर कुमार मिश्रा फोटो37: अभिषेक कुमार फोटो38: ब्यूटी कुमारी फोटो39: गौरव कुमार फोटो40: सत्यम सिंह फोटो41: आदित्य सिंह बेतिया: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित दसवीं एवं बारहवीं के परिक्षा परिणामों में सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं ने शत प्रतिशत सफलता प्राप्त करते हुए गत वर्षों से जारी परम्परा अक्षुण रखा है. 12वीं के विज्ञान संकाय में तान्या प्रिया ने 85.6 फीसदी अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम किया. 10वीं में दिवाकर कुमार मिश्र ने 96.4 फीसदी अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवांवित किया. प्रधानाचार्य विनोद कुमार ने सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके यशस्वी जीवन की कामना किया. —————————– रामकृष्ण विवेकानंद विद्या मंदिर का बेहतर रहा परिणाम फोटो42: केतन कुमार फोटो43: आदित्य कुमार यादव फोटो44: उत्तम कुमार फोटो45: प्रशांत कुमार फोटो46: दिव्या कुमारी बेतिया: सीबीएसई 2025 के रिजल्ट में रामकृष्ण विवेकानंद विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं का बेहतर प्रदर्शन रहा. 10वीं में दिव्या कुमारी 90.2 फीसदी, प्रशांत कुमार 90.2, उत्तम कुमार 89.6, आदित्य यादव 88.2, केतन कुमार 87.8 फीसदी सहित ज्यादातर बच्चों का बेहतर परिणाम रहा. कुछ बच्चों को आशा से कुछ कम नंबरों से भी संतुष्ट करना पड़ा. कुल 150 बच्चों ने परीक्षा दी थी, जिसमें शत- प्रतिशत रिजल्ट हुआ. विद्यालय के निदेशक डॉ एम बनिक ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को बधाई दी. प्राचार्य राजेश पांडेय ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा के नंबर का ध्यान न देते हुए अपने आगे की लक्ष्य प्राप्ति की दिशा मेहनत करें. इस मौके पर सफल छात्राओं को एवं उनके अभिभावकों को मिठाई खिलाया गया. वहीं शुभकामनाएं देने के लिए विद्यालय प्रधान राधाकांत देवनाथ, विकेश सिंह, सागर सर, संदीप राय, विकास कुमार, बीके सिंह, मैनेजर भास्कर भौमिक मौजूद रहे. ——————- 96 फ़ीसदी अंक के साथ देवेंद्र बने एजी चर्च के टॉपर बेतिया. सीबीएसई 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी होने के साथ-साथ दसवीं परीक्षा के भी परिणाम जारी हो गए. 12वीं परीक्षा के परिणाम में नगर के एजी चर्च विद्यालय के छात्र देवेंद्र सिंघानिया ने कॉमर्स संकाय से सर्वाधिक 96 फ़ीसदी अंक प्राप्त किया. इनके बाद दूसरे नंबर पर कृष्णा सिंघानिया ने 93.6 फ़ीसदी अंक प्राप्त किया. वहीं तीसरे नंबर पर कॉमर्स संकाय से ही जानवी कुमारी को 93.8 फीसदी अंक हासिल हुए. विद्यालय के प्राचार्य सपन जोसेफ ने बताया कि विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. 12वीं में कुल 38 छात्र छात्राओं ने परीक्षा दी थी जिसमें से कॉमर्स संख्या में 20 छात्र छात्राएं वहीं विज्ञान संकाय में 18 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए. शत प्रतिशत सभी छात्रों ने सफलता हासिल की है. वहीं 10वीं में कुल 231 छात्र छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे. इसमें से सभी परीक्षार्थी परीक्षा में उत्तीर्ण हो गए हैं. विद्यालय में 96.4 फीसदी अंक के साथ जय कुमार विद्यालय के टॉपर बने. जबकि इनके बाद 95.8 फीसदी अंक के साथ आर्यन कुमार दूसरे स्थान पर रहे है. वहीं तीसरे स्थान पर रहे पराग वर्णवाल को 92.2 फीसदी अंक हासिल हुए हैं. ————— सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में नोट्रेडेम के छात्रों का जलवा —-93.4 प्रतिशत अंक पाकर प्रकाश कुमार सिंह रहे अव्वल फोटो47: प्रिया कुमारी फोटो48: मो वलीउल्लाह फोटो49: प्रकाश कुमार सिंह बेतिया. सीबीएसई दसवीं कक्षा के परिणाम में शहर के नोट्रेडेम पब्लिक स्कूल अव्वल रहा. इस स्कूल के छात्र प्रकाश कुमार सिंह 93.4 प्रतिशत अंक पाकर टॉपर रहे. जबकि प्रियंका कुमारी 92.4 प्रतिशत एवं मोहम्मद वलिउल्लाह 91.4 प्रतिशत अंक हासिल कर दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहे. नोट्रेडेम के प्रिसिंपल केएम मिश्रा ने बताया कि उनके यहां कुल 192 छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे. सभी छात्र-छात्राएं सफल रहे. इस प्रकार इस बार भी इस स्कूल का परिणाम उत्तम रहा. स्कूल में छात्रों की उपलब्धि को लेकर विद्यालय परिसर में जश्न का माहौल है. सभी ने एक दूसरे के बीच मिठाईयां बांटर खुशियां मनाई. इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रशासक डॉ एके सिन्हा, उप प्रशासक डॉ मोहनीश कुमार सिन्हा, सीईओ डॉ अनुराधा खेमका सिन्हा एवं मुख्य संरक्षिका डॉ पूनम सिन्हा ने प्रसन्नता व्यक्त की है. ————-
सरस्वती विद्या मंदिर का शत प्रतिशत रहा रिजल्ट
फोटो36: दिवाकर कुमार मिश्रा
फोटो37: अभिषेक कुमार
फोटो38: ब्यूटी कुमारी
फोटो39: गौरव कुमार
फोटो40: सत्यम सिंह
फोटो41: आदित्य सिंह
बेतिया: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित दसवीं एवं बारहवीं के परिक्षा परिणामों में सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं ने शत प्रतिशत सफलता प्राप्त करते हुए गत वर्षों से जारी परम्परा अक्षुण रखा है. 12वीं के विज्ञान संकाय में तान्या प्रिया ने 85.6 फीसदी अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम किया. 10वीं में दिवाकर कुमार मिश्र ने 96.4 फीसदी अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवांवित किया. प्रधानाचार्य विनोद कुमार ने सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके यशस्वी जीवन की कामना किया.
—————————–
रामकृष्ण विवेकानंद विद्या मंदिर का बेहतर रहा परिणाम फोटो42: केतन कुमार फोटो43: आदित्य कुमार यादव फोटो44: उत्तम कुमार फोटो45: प्रशांत कुमार फोटो46: दिव्या कुमारी बेतिया: सीबीएसई 2025 के रिजल्ट में रामकृष्ण विवेकानंद विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं का बेहतर प्रदर्शन रहा. 10वीं में दिव्या कुमारी 90.2 फीसदी, प्रशांत कुमार 90.2, उत्तम कुमार 89.6, आदित्य यादव 88.2, केतन कुमार 87.8 फीसदी सहित ज्यादातर बच्चों का बेहतर परिणाम रहा. कुछ बच्चों को आशा से कुछ कम नंबरों से भी संतुष्ट करना पड़ा. कुल 150 बच्चों ने परीक्षा दी थी, जिसमें शत- प्रतिशत रिजल्ट हुआ. विद्यालय के निदेशक डॉ एम बनिक ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को बधाई दी. प्राचार्य राजेश पांडेय ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा के नंबर का ध्यान न देते हुए अपने आगे की लक्ष्य प्राप्ति की दिशा मेहनत करें. इस मौके पर सफल छात्राओं को एवं उनके अभिभावकों को मिठाई खिलाया गया. वहीं शुभकामनाएं देने के लिए विद्यालय प्रधान राधाकांत देवनाथ, विकेश सिंह, सागर सर, संदीप राय, विकास कुमार, बीके सिंह, मैनेजर भास्कर भौमिक मौजूद रहे. ——————-96 फ़ीसदी अंक के साथ देवेंद्र बने एजी चर्च के टॉपर
बेतिया. सीबीएसई 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी होने के साथ-साथ दसवीं परीक्षा के भी परिणाम जारी हो गए. 12वीं परीक्षा के परिणाम में नगर के एजी चर्च विद्यालय के छात्र देवेंद्र सिंघानिया ने कॉमर्स संकाय से सर्वाधिक 96 फ़ीसदी अंक प्राप्त किया. इनके बाद दूसरे नंबर पर कृष्णा सिंघानिया ने 93.6 फ़ीसदी अंक प्राप्त किया. वहीं तीसरे नंबर पर कॉमर्स संकाय से ही जानवी कुमारी को 93.8 फीसदी अंक हासिल हुए. विद्यालय के प्राचार्य सपन जोसेफ ने बताया कि विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. 12वीं में कुल 38 छात्र छात्राओं ने परीक्षा दी थी जिसमें से कॉमर्स संख्या में 20 छात्र छात्राएं वहीं विज्ञान संकाय में 18 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए. शत प्रतिशत सभी छात्रों ने सफलता हासिल की है. वहीं 10वीं में कुल 231 छात्र छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे. इसमें से सभी परीक्षार्थी परीक्षा में उत्तीर्ण हो गए हैं. विद्यालय में 96.4 फीसदी अंक के साथ जय कुमार विद्यालय के टॉपर बने. जबकि इनके बाद 95.8 फीसदी अंक के साथ आर्यन कुमार दूसरे स्थान पर रहे है. वहीं तीसरे स्थान पर रहे पराग वर्णवाल को 92.2 फीसदी अंक हासिल हुए हैं.
—————
सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में नोट्रेडेम के छात्रों का जलवा —-93.4 प्रतिशत अंक पाकर प्रकाश कुमार सिंह रहे अव्वल फोटो47: प्रिया कुमारी फोटो48: मो वलीउल्लाह फोटो49: प्रकाश कुमार सिंहबेतिया. सीबीएसई दसवीं कक्षा के परिणाम में शहर के नोट्रेडेम पब्लिक स्कूल अव्वल रहा. इस स्कूल के छात्र प्रकाश कुमार सिंह 93.4 प्रतिशत अंक पाकर टॉपर रहे. जबकि प्रियंका कुमारी 92.4 प्रतिशत एवं मोहम्मद वलिउल्लाह 91.4 प्रतिशत अंक हासिल कर दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहे. नोट्रेडेम के प्रिसिंपल केएम मिश्रा ने बताया कि उनके यहां कुल 192 छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे. सभी छात्र-छात्राएं सफल रहे. इस प्रकार इस बार भी इस स्कूल का परिणाम उत्तम रहा. स्कूल में छात्रों की उपलब्धि को लेकर विद्यालय परिसर में जश्न का माहौल है. सभी ने एक दूसरे के बीच मिठाईयां बांटर खुशियां मनाई. इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रशासक डॉ एके सिन्हा, उप प्रशासक डॉ मोहनीश कुमार सिन्हा, सीईओ डॉ अनुराधा खेमका सिन्हा एवं मुख्य संरक्षिका डॉ पूनम सिन्हा ने प्रसन्नता व्यक्त की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

