19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नकली उत्पाद बेचने मामले में हुई छापेमारी, तीनों दुकानें सील

नगर में नकली हार्पिक बेचने को लेकर तीन दुकानों में नगर थाना पुलिस के एएसआई दिलीप कुमार सिंह व पुलिस बल के सहयोग से छापेमारी किया गया.

बगहा. नगर में नकली हार्पिक बेचने को लेकर तीन दुकानों में नगर थाना पुलिस के एएसआई दिलीप कुमार सिंह व पुलिस बल के सहयोग से छापेमारी किया गया. इसमें तीनों दुकानों में नकली हार्पिक बरामद किया गया. इसके उपरांत तीनों दुकानों को सील करते हुए प्राथमिकी दर्ज किया गया है. प्राथमिकी दर्ज कराने वाले स्पीड सर्च एंड सिक्योरिटी नेटवर्क प्राईवेट लिमिटेड कंपनी के फील्ड ऑफिसर कलकत्ता निवासी विशाल मंडल के सूचना पर छापेमारी करते हुए कार्रवाई किया गया है. नगर के गोड़िया पट्टी में स्थित मनोज ट्रेडर्स के मनोज कुमार की दुकान से 500 एमएल के आठ बोतल, नवकी बाजार के लालबाबू किराना दुकान के मालिक संदेश कुमार, में शिव कुमार के यहां से 200 एमएल के 16, और 500 एमएल के 11 बोतल, शिव कुमार के यहां से ही 200 एमएल के 16 बोतल और 500 एमएल के 11 बोतल नकली हार्पिक बरामद किया गया है. आवेदक ने तीनों दुकानों में अपनी कंपनी के नकली हार्पिक मिलने की बात लिखा है.नकली सामान का दावा किया है. नगर थाना की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए अग्रेतर कार्रवाई आरंभ कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel