13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजस्व महाअभियान की तैयारियों तेज, आज से शिविर

स्थानीय अंचल द्वारा राजस्व महाअभियान की तैयारी तेज हो गयी है. सभी कर्मी इसमें जी जान से जुट गए है.

रामनगर. स्थानीय अंचल द्वारा राजस्व महाअभियान की तैयारी तेज हो गयी है. सभी कर्मी इसमें जी जान से जुट गए है. इसमें 19 अगस्त से शिविर लगाकर जमाबंदी में त्रुटि सुधार, उत्तराधिकार नामांतरण, बंटवारा नामांतरण किया जाएगा. इसमें अंचल के कर्मी सभी जमाबंदियों के उत्तराधिकारी से मिलकर उनकी वंशावली, कागजातों आदि का निरीक्षण करेंगे. इसके लिए सभी 18 पंचायत और नगर पंचायत में शिविर लगेंगे. इसमें शपथ पत्र भी लिया जाएगा. यह अभियान अगले सितंबर माह के 20 तारीख तक जारी रहेगा. इस बाबत सीओ वेद प्रकाश ने बताया कि सरकार के निर्देश पर सभी जमाबंदियों के उत्तराधिकारी और ऑनलाइन त्रुटियों को दूर किया जाएगा. इसके लिए सभी जमाबंदी के अधिकारी से अंचल कर्मी मुलाकात करेंगे.

292 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कार जब्त

मधुबनी. धनहा थाना क्षेत्र स्थित बांसी-दहवा पुलिस चेक पोस्ट से बगहा थाना उत्पाद विभाग की टीम ने थानाध्यक्ष की नेतृत्व में एक कार से 292 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. धनहा थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार ने बताया कि एक कार से अंग्रेजी शराब के साथ वैशाली जिला अंतर्गत हाजीपुर थाना के थाथन बुजुर्ग निवासी मुन्ना महतो तथा असाबपुर निवासी निखिल ठाकुर को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि उत्पाद विभाग की टीम को यह बड़ी सफलता मिली है. यह शराब की खेप उत्तर प्रदेश से बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में ले जाई जा रही थी. छापेमारी टीम में उत्पाद विभाग के पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार, तारणी प्रसाद, भगवान शर्मा, सिपाही हाशिम आदि शामिल रहे.

एक अभियुक्त गिरफ्तार, भेजा गया जेल

रामनगर. स्थानीय पुलिस ने छापेमारी कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. इस बाबत थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि इसके खिलाफ न्यायालय से वारंट जारी किया गया था. जिसके आधार पर उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया. जिसकी पहचान लखनखोर गांव निवासी जवाहिर राम के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel