20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट टॉपर छात्र छात्राओं के लिए प्रतिभा सम्मान

मझौलिया प्रखंड परिसर अवस्थित सभागार में प्रखंड के सभी उच्च एवं माध्यमिक विद्यालयों के मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट टॉपर छात्र छात्राओं के लिए प्रतिभा सम्मान 2025 का आयोजन किया गया.

बेतिया. मझौलिया प्रखंड परिसर अवस्थित सभागार में प्रखंड के सभी उच्च एवं माध्यमिक विद्यालयों के मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट टॉपर छात्र छात्राओं के लिए प्रतिभा सम्मान 2025 का आयोजन किया गया. यह आयोजन बिहार कौशल विकाश मिशन द्वारा चलाये जा रहे नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम “कुशल युवा कार्यक्रम ” की संचालक संस्था इंफोटेक, कविवर नेपाली पथ, बेतिया के द्वारा किया गया. जिसमें मुख्य अथिति के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी (प्रशिक्षु) सौरभ कुशवाहा, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मझौलिया हफीजुर्रहमान, राजस्व पदाधिकारी रमेश कुमार सिंह, उच्च माध्यमिक विद्यालय रामनगर बनकट की प्राचार्या माला कुमारी एवं अन्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों ने उपस्थित होकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया. कार्यक्रम में इंफोटेक के निदेशक ज्ञानेंद्र शरण द्वारा कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सभी अथितियों का स्वागत किया गया. उपस्थिति सभी छात्र छात्राओं को कुशल युवा कार्यक्रम में नामांकन पर ली जाने वाली 1000 रुपए सिक्योरिटी डिपाजिट के राशि को उनके नामांकन पर छूट दी. मौके पर कौशल विकास केंद्र मझौलिया के लर्निंग फैसीलिटेटर चन्दन जोशी, आफताब आलम, अर्जुन कुमार शशिभूषण कुमार एवं प्रदीप उपस्थित थे. कार्यक्रम का समापन सेंटर को-आर्डिनेटर सुश्री सबा खानम के द्वारा किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel