13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नगर के एकनंबरा रोड में लूट की योजना बना रहे पांच अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस जिला बगहा अंतर्गत बगहा में लूट घटना की योजना को लेकर एकत्र हो रहे अपराधियों के गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार कर मामले का उद्भेदन कर लिया है.

बगहा. पुलिस जिला बगहा अंतर्गत बगहा में लूट घटना की योजना को लेकर एकत्र हो रहे अपराधियों के गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार कर मामले का उद्भेदन कर लिया है. वहीं गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस ने इस गिरोह के दो अन्य अपराधी को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने दो बाइक, एक रिवाल्वर, एक देसी कट्टा, आठ जिंदा कारतूस, चार मोबाइल, एक ऑटो, तीन बैटरी सहित 7 हजार रुपये नकद बरामद किया है. वहीं गिरफ्तार सभी अपराधी वाल्मीकिनगर एवं पटखौली थाना क्षेत्र के लूट तथा चोरी मामले में संलिप्त है. उक्त जानकारी एसपी सुशांत कुमार सरोज ने एसपी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी. उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि कुछ अपराधी नगर थाना क्षेत्र के एकनंबरा रोड में आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए एकत्र हो रहे है. सूचना के आलोक में एसडीपीओ बगहा कुमार देवेंद्र के नेतृत्व में गठित एसआईटी के टीम द्वारा छापेमारी की गयी. जिसमें तीन अपराधी क्रमश: नगर के वार्ड नंबर 12 निवासी बद्री यादव का पुत्र संजय यादव, कैलाशनगर निवासी महंत साहनी का पुत्र अनिल कुमार तथा वार्ड नंबर 13 निवासी काशी चौधरी का पुत्र गोलू कुमार शामिल है. वही गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ में दो अन्य अपराधी नगर के वार्ड नंबर 13 नरईपुर निवासी स्वामी नाथ यादव का पुत्र ओम कुमार यादव व कृपाल यादव का पुत्र दीप यादव को भी गिरफ्तार किया गया है. इस प्रकार पुलिस ने लूट के गिरोह का उद्भेदन किया है. एसपी ने बताया कि इन पांचों अपराधियों पर वाल्मीकिनगर थाना में एक, पटखौली में दो एवं बगहा थाने में एक मामला दर्ज है. उन्होंने बताया कि पिछले दिनों वाल्मीकिनगर में सीमेंट व्यवसाई से हुई 1.88 लाख लूट मामले में भी यह अपराधी शामिल थे. पूछताछ में अपराधियों ने इन कांडों में अपनी संलिप्त भी स्वीकार की है एवं उनसे पूछताछ में कई अन्य अपराधियों की भी पहचान हुई है. जिनकी शीघ्र की गिरफ्तारी की जाएगी. एसपी ने बताया कि इस छापेमारी अभियान में शामिल एसडीपीओ कुमार देवेंद्र, पुलिस इंस्पेक्टर सह नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार, एसआई दिलीप सिंह, एसआई अनीश कुमार, एसआई मोहित कुमार, एसआई उत्तम कुमार, एसआई उत्पल कांत, एएसआई इक्तेदार अहमद, एएसआई शिवकुमार एवं थाना रिजर्व गार्ड को पुलिस प्रशासन द्वारा रिवॉर्ड भी दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel