बेतिया. जन्माष्टमी के अवसर पर कृष्ण भगवान के छठीयार के दिन बजाये जा रहे बाजा को बंद कराने पर बानुछापर के लोग भड़क गये. आक्रोशितों ने बानुछापर थाना पर पहुंचकर हंगामा शुरु कर दिया. सूचना पर पहुंचे एसडीपीओ ने लोगो को समझा बुझाकर शांत कराया और वापस भेजा. जानकारी के अनुसार बानुछापर थाना क्षेत्र के ततवाटोली में आयोजित कार्यक्रम में बाजा बज रहा था. तेज आवाज पर बाजा बजाने से थानाध्यक्ष ने मना कर दिया और बाजा को बंद करा दिया. इस पर लोग आक्रोशित हो गये. लोगों ने जाकर बानुछापर थाना का घेराव करते हुए हंगामा करना आरंभ कर दिया. कतिपय तत्वों ने इसका वीडियो भी बनाकर सोशल मडिया पर वायरल कर दिया. इसी बीच महिला, पुरुष व युवक थाना पर पहुंच शोरगुल करने लगे. सभी पुलिस पर कार्यक्रम स्थल पर आकर गाली गलौज करने और एक युवक का मोबाइल फोन छीनने का आरोप लगा रहे थे. सूचना पर एसडीपीओ विवेक दीप भी पहुंचे और आक्रोशितों को नियमों का हवाला देते हुए समझा बुझाकर शांत कराया. मुहल्लेवासियों ने कहा कि ततवा टोली में पिछले कई वर्षों से कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर पूजा पाठ होता है. इस साल भी पूजा का आयोजन किया गया है. शुक्रवार की सुबह पूजा के दौरान बाजा बजाया जा रहा था. मुहल्लेवासियों ने आरोप लगाया कि इसी दौरान बानुछापर थाना के पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और बाजा बजाने से मना कर गाली गलौज करने लगे. एक युवक का मोबाइल फोन छीन लिया. इसके कुछ देर बाद महिला पुरुष थाना पर पहुंच शोरगुल करने लगे. इस बावत बानुछापर थानाध्यक्ष बबलू यादव ने कहा कि आरोप निराधार है. गाली गलौज करने की बात गलत है. युवकों को कहा गया था कि वे डीजे बजाकर हो हंगामा नहीं करे. लाउडस्पीकर से शांतिपूर्वक पूजा करें. वहीं एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि कुछ लोग थाना पर आए थे. उन्हें समझा बुझा कर शांत करा दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

