बेतिया. जिला के शिक्षक संगठनों का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को जिले के शिक्षक शिक्षिकाओं की विभिन्न समस्याओं को लेकर पश्चिम चंपारण के सांसद डॉ. संजय जायसवाल से मिला. टीइटी शिक्षक संघ, शिक्षक संघ बिहार एवं जिला प्राथमिक शिक्षक संघ शिष्टमंडल में शामिल प्रतिनिधि शिक्षक नेताओं के द्वारा उनकी विभिन्न समस्याओं यथा विशिष्ट शिक्षक शिक्षिकाओं का वेतन निर्धारण और भुगतान, वर्षों का बकाया वेतन और अंतर वेतन भुगतान, सक्षमता परीक्षा 2 उत्तीर्ण शिक्षक शिक्षिकाओं का ””””प्रान”””” जेनरेशन आदि मुद्दों को लेकर शिक्षक नेताओं ने मांग की और उनको मांग पत्र सौंपा. इनमें टीईटी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राहुल राज के नेतृत्व में मिले शिक्षक नेताओं ने पश्चिम चंपारण के सांसद से मदद की गुहार लगाई. राहुल राज, अमित कुमार श्रीवास्तव, सुनील तिवारी, मुकेश कुमार गुप्ता आदि ने सांसद को बताया कि नियोजित से विशिष्ट बने बहुत सारे शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं हो पाया है जिससे शिक्षकों में विभाग के प्रति आक्रोश व्याप्त है. जिला शिक्षा कार्यालय से विशिष्ट शिक्षक शिक्षिकाओं के वेतन निर्धारण हेतु पत्र निर्गत होने के बाद भी वेतन निर्धारण का कार्य नहीं होने पर चिंता जताई है. इनकी बात को सुनकर माननीय सांसद द्वारा तुरंत जिला शिक्षा पदाधिकारी मनीष कुमार सिंह से फोन पर बात कर यथाशीघ्र शिक्षक शिक्षिकाओं के वेतन भुगतान एवं वेतन निर्धारण करने का निर्देश दिया. प्रतिनिधिमंडल में सुनील तिवारी, राजन कुमार यादव, प्रवीण पाठक, अमित कुमार वर्मा, गोविंद कुमार यादव, शैलेंद्र कुमार, मनीष कुमार झा, रविनंदन तिवारी, आनंद कुमार, विजय कुमार, दुर्गा दत्त पाठक, अमित कुमार श्रीवास्तव,जितेंद्र दुबे, उपेंद्र ठाकुर, शैलेश पासवान, सतीश कुमार, राकेश गिरी, सुनील कुमार, मुकेश कुमार गुप्ता, सुरेश बैठा सहित सैकड़ों शिक्षक गण शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

