23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एफसीआई खेल मैदान में बनेगा आउटडोर स्टेडियम

नगर पंचायत कार्यालय सभागार में शुक्रवार को नपं के सामान्य बोर्ड की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता नगर पंचायत की मुख्य पार्षद रजनी देवी ने की.

चनपटिया. नगर पंचायत कार्यालय सभागार में शुक्रवार को नपं के सामान्य बोर्ड की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता नगर पंचायत की मुख्य पार्षद रजनी देवी ने की. इसमें शहर के विकास कार्यों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई. बैठक की शुरुआत गत बैठक की संपुष्टि से की गई. बैठक की एजेंडा में मुख्य रूप से एफसीआई खेल मैदान को आउटडोर स्टेडियम बनाना शामिल था. बैठक में वार्ड संख्या-चार की पार्षद किरण कुमारी ने अपने वार्ड के रुस्तम मोहल्ले में वर्षों से जर्जर सड़क व नाला निर्माण एवं आर्य समाज मंदिर चौक पर सार्वजनिक शौचालय बनाने की मांग की. पार्षद पूनम देवी ने मेला ग्राउंड में निर्माणाधीन पार्क की चहारदीवारी के भीतर डंप कचरे को हटाने की मांग की, ताकि आसपास के लोगों को प्रदुषण से मुक्ति मिल सके. अन्य पार्षदों ने भी बारी-बारी से अपनी समस्याओं को रखा. कई प्रस्ताव का सदस्यों ने समर्थन भी दिया। मुख्य पार्षद ने विकास कार्यों को शीघ्र लागू करने की दिशा में ठोस पहल की बात कही. बैठक में उप मुख्य पार्षद सुनील कुमार, पार्षद लालमती देवी, सुनीता देवी, इंदु देवी, मौसमी बिहारी, चंदा कुमारी, अरविंद चौधरी, उज्जवल जायसवाल, मुनीब महतो, म. इस्लाम, राजू लूईस आदि शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel