पिपरासी. स्थानीय प्रखंड सभागार में शुक्रवार को बीडीओ ऋषिकेश कुमार की अध्यक्षता में दलित बस्तियों में लगने वाले विशेष विकास शिविर के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें उपस्थित अधिकारियों व कर्मियों को संबोधित करते हुए बीडीओ ने बताया कि 18 अप्रैल से 16 जुलाई के बीच प्रखंड के सभी अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजातियों के बस्तियों में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया जाएगा. इसमें इन बस्तियों के लोगों को 22 प्रकार के सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा. इसलिए इस शिविर में सभी विभाग के अधिकारी व कर्मियों की उपस्थिति अनिवार्य है. उन्होंने बताया कि जिस विभाग से संबंधित आवेदन मिलेगा. उसे उस विभाग के अधिकारी व कर्मी उस आवेदन का निष्पादन समय से करेंगे. उन्होंने बताया कि जो भी आवेदन मिलेगा उसे विभाग के हिसाब से डीएम को सूचना भी दी जाएगी. वहीं उन्होंने सभी लोगों को निर्देश दिया कि 18 अप्रैल को इसका शुभारंभ किया जाएगा. बीडीओ ने बताया कि सभी विभागों के अधिकारियों को कार्यशाला में बुलाया गया था. लेकिन स्वास्थ्य विभाग व शिक्षा विभाग के अधिकारी ही उपस्थित रहे. अन्य विभाग के अधिकारी अनुपस्थित रहे. इसको देखते हुए अनुपस्थित अधिकारियों से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. बैठक में पीएचसी प्रभारी डॉ. रविंद्र कुमार मिश्रा, बीईओ उमेश कुमार आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है