बेतिया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बेतिया नगर इकाई के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला मेडिविज़न आयाम कार्य के संयोजक सितांशु दिब्याल के नेतृत्व में राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के अधीक्षक को मिलकर विभिन्न मांग के सम्बंधित ज्ञापन सौंपा. विभाग संयोजक सुजीत मिश्र व जिला संयोजक अभिजीत राय ने बताया की आज अस्पताल दवा की काफ़ी अनुपलब्धता है, दवा व जांच के नाम पर बाहर से व्यक्तियों को बुलाकर अवैध रूप से उगाही की जा रही है. दवा वितरण के सिमित काउंटर के चलते काफ़ी लम्बी लाइन लोगों को लगानी पड़ती है. सभी विभागों में चिकित्सकों व अन्य कर्मियों की भारी कमी भी आज देखने को प्राप्त हो रही है. जिससे आज मरीजों को इलाज में काफ़ी दिक्कत का सामना करना पड़ जा रहा है. जिला मेडिविज़न संयोजक सितांशु दिब्याल व नगर मंत्री शैलेश कुशवाहा न कहा की पेयजल व साफ़ सफाई की भी व्यवस्था अत्यंत दयनीय स्थिति में है. रोगियों के परिजनों के साथ भी दुर्व्यवहार होने की बात यदा कदा सामने आती है. अस्पताल में वर्षो से एक स्थान पर हीं जमे कर्मचारियों के कारण व्यवस्था खराब हो रही है. अगर एक माह के अंदर हमारे ज्ञापन पर कार्य सुनिश्चित नहीं होगा तो हम सब चरणबद्ध रूप से आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. मौके पर अनमोल , मधुरंजन नाथ, अभयानन्द दीक्षित, विशाल, अभिजीत कुमार उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

