बेतिया . बलथर चौक स्थित गुप्ता इंटरप्राइजेज दुकान में चोरों ने दुकान का एस्बेस्टस तोड़कर तीस हजार रुपये की चोरी कर ली. यह घटना तीन दिसंबर की रात की है, जब दुकान मालिक प्रकाश कुमार ने दुकान बंद कर घर जाने के बाद अज्ञात चोरों ने वारदात को अंजाम दिया. प्रकाश कुमार ने बलथर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बताया कि 3 दिसंबर की रात करीब 9.30 बजे वह दुकान बंद कर घर लौट गए थे. अगले दिन चार दिसंबर की सुबह जब वह दुकान पर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि दुकान के ऊपर लगे एस्बेस्टस को हटा दिया गया था. इस पर उनका शक गहरा गया और जब उन्होंने गल्ले की जांच की, तो उसमें रखे तीस हजार रुपये गायब थे. चोरों ने सिर्फ रुपये ही नहीं, बल्कि दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ दिया था, ताकि उनकी पहचान न हो सके. इसके बाद, प्रकाश कुमार ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी और प्राथमिकी दर्ज कराई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और चोरों की तलाश जारी है. इस घटना से क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है, और पुलिस ने अपनी तहकीकात तेज कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

