13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bettiah : विधायक ने कुमारबाग स्टील प्रोसेसिंग यूनिट का किया निरीक्षण

विधायक अभिषेक रंजन ने मंगलवार को कुमारबाग स्थित स्टील प्रोसेसिंग यूनिट का निरीक्षण किया.

– स्टील प्लांट के जीएम समेत कर्मचारियों से ली जानकारी चनपटिया . विधायक अभिषेक रंजन ने मंगलवार को कुमारबाग स्थित स्टील प्रोसेसिंग यूनिट का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद प्लांट के कर्मचारियों से बातचीत किया और कई जानकारियां ली. सेल के बोकारो स्टील प्लांट से आए जीएम सुनील कुमार एवं अन्य अधिकारियों के साथ भी विधायक ने प्लांट का निरीक्षण कर स्थिति से अवगत हुए. विधायक अभिषेक रंजन ने कहा कि हाल में स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड की ओर से बैठक कर कुमारबाग के स्टील प्लांट को बंद करने एवं कर्मचारियों के छंटनी करने का निर्णय लिया गया है, जो क्षेत्र के विकास हित में नहीं है. विधायक ने कहा कि 127 करोड़ की लागत से यूपीए की सरकार में सेल की ओर से कुमारबाग में स्टील प्रोसेसिंग यूनिट की नींव रखी गयी थी. इसके साथ ही 133 कर्मचारियों की नियुक्ति भी की गयी. उस वक्त इस यूनिट की स्थापना जिला समेत राज्य के लिए गौरव की बात थी. सरकार के पहल पर जनवरी-2019 से अगस्त-2022 तक इस यूनिट से उत्पादन भी हुआ, लेकिन उसके बाद से अभी तक उत्पादन बंद कर दिया गया है. विधायक श्री रंजन ने कहा कि वे इसके लिए सड़क से लेकर सदन तक अपनी लड़ाई जारी रखेंगे. उन्होंने कहा कि स्टील प्लांट से उत्पादन शुरू कराने के लिए सांसद डॉ संजय जायसवाल से सदन में आवाज उठाने का गुहार लगाएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel