20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बगहा चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन

चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का उद्देश्य व्यवसाय संगठन को मजबूत करना जैसे सामाजिक व सरकारी स्तर पर भी परेशानियों को दूर करने का मुख्य उद्देश्य है.

बगहा. चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का उद्देश्य व्यवसाय संगठन को मजबूत करना जैसे सामाजिक व सरकारी स्तर पर भी परेशानियों को दूर करने का मुख्य उद्देश्य है.जो समय समय पर आने वाली समस्याओं का निराकरण करना है.बिहार व अन्य जिलों में उद्योग लगाने के लिए बाहर से यहां कोई व्यवसायी नहीं करने आएगा. स्थानीय स्तर पर व्यवसायियों को मजबूत होकर उन्हें आगे आना पड़ेगा और इंडस्ट्री लगा सकते है.केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा व्यवसाय के लिए उद्यमी योजना के तहत न्यूनतम ब्याज व सब्सिडी पर उन्हें लोन की व्यवस्था है.जिसका आप लाभ ले सकते हैं. साथ ही व्यवसाय से जुड़े विभिन्न समस्या व जानकारी के लिए वे चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज पटना कार्यालय में ले सकते हैं. उन्हें संगठन के माध्यम से पूरा सपोर्ट मिलेगा और उन्हें व्यवसाय से जुड़े सभी तरह की उचित जानकारी दी जाएगी .इसके लिए व्यवसायियों को मजबूती के साथ आगे आना होगा. वहीं उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यवसाई स्थानीय स्तर पर लघु कुटीर उद्योग लगाना चाहते हैं तो उसके लिए पूंजी की आवश्यकता है या बहुत सारा उसका प्रोसेस और चीज है.कि बार-बार कोशिश करते रहेंगे .संगठन उन्हें सहयोग देने के लिए हमेशा तैयार है . उन्होंने कहा कि अब रही व्यवसायियों की सुरक्षा की बात तो स्वयं अपनी सुरक्षा करनी होगी और उसके बाद बाकी सरकार है कि सरकार कितना सुरक्षा प्रदान करती है.उक्त बातें बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष कुमार पटवारी ने मंगलवार को बगहा चैंबर्स ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्री जिला स्तरीय सम्मेलन पुष्पांजलि मैरिज हॉल बगहा एक में कही.इसके साथ ही बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष पी के अग्रवाल, उपाध्यक्ष आशीष शंकर, महामंत्री पशुपति नाथ पांडेय ,बिपिन वर्मा ने व्यवसायी को संबोधित कर व्यवसाय से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी और व्यवसायी को एकजुटता के साथ संगठन को मजबूती प्रदान करने का सुझाव दिया.इसके साथ ही स्थानीय स्तर पर व्यवसाय ने व्यवसाय से जुड़ी अपनी विभिन्न समस्याओं को रखा जिस पर प्रदेश कमेटी के पदाधिकारी द्वारा अमल करते हुए उसका समाधान करने का आश्वासन दिया गया. कार्यक्रम का संचालन प्रखर प्रवक्ता दीपक ने किया.मौके पर श्याम बिहारी प्रसाद उर्फ मुन्ना गुप्ता, अशोक कुमार गुप्ता, टुनटुन प्रसाद, रमेश जायसवाल, अजय गुप्ता, ज्ञान प्रकाश गुप्ता, शंभू अग्रवाल, किरण कुमार, अवधेश गुप्ता, दिवाकर गुप्ता समेत अन्य व्यवसाई मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel