नरकटियागंज .रामनवमी को लेकर जहां नगर एवं ग्रामीण इलाके के मंदिरों में श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा वही नगर के पंचमुखी हनुमान मंदिर से रामनवमी के अवसर पर विशाल शोभा यात्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा में जहां घोड़े पर सवार वीरांगनाएं शामिल रहीं. वहीं श्रीराम सीता, श्रीराधा कृष्ण और हनुमान बने बच्चों की झांकी आकर्षण का केन्द्र रही. पंचमुखी हनुमान मंदिर से निकली शोभा यात्रा में सैकड़ों की संख्या में नगरवासी और श्रद्धालु शामिल रहे. शोभा यात्रा मंदिर परिसर से निकल कर आर्य समाज मंदिर रोड, विपिन बिहारी वर्मा मार्ग, महात्मा गांधी मार्ग, मेन रोड, कृषि बाजार रोड और शिवगंज समेत पूर नगर का भ्रमण कर पुनः मंदिर परिसर में समाप्त हुई. शोभा यात्रा में किसी प्रकार का व्यवधान नहीं हो पुलिस प्रशासन की ओर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी शोभा यात्रा में विधायक रश्मि वर्मा, उपसभापति प्रतिनिधि संतोष राज, पार्षद कृष्णा प्रसाद देवीलाल, पार्षद प्रतिनिधि हरिशंकर प्रसाद, आकाश श्रीमुख, पूर्व पार्षद भोला शर्मा, अभिषेक राज, सुनील कुमार गोयल, सुनील ठाकुर, अनीष गुप्ता, जयकिशुन ठाकुर समेत काफी संख्या में लोग शामिल रहे. वहीं पंचमुखी हनुमान मंदिर के पुजारी सह मंदिर के संरक्षक महंथ राजनाथपुरी ने बताया कि यहा हरेक साल रामनवमी के अवसर पर हनुमान अराधना और भंडारे का आयोजन मंदिर के भक्तो के द्वारा किया जाता है. उन्होंने बताया कि यह मंदिर बहुत ही जगता मंदिर है और यहां पंचमुखी हनुमान विराजमान हैं. सच्चे मन से जो भी भक्त भगवान हनुमान का ध्यान लगाते हैं उनकी मनोकामना पूर्ण होती है. चप्पे चप्पे पर तैनात रहे पुलिस पदाधिकारी व जवान रामनवमी के अवसर पर निकाली गयी शोभा यात्रा को लेकर सुरक्षा के साथ साथ नगर के चप्पे चप्पे पर पुलिस बल व दंडाधिकारी तैनात रहे. दंडाधिकारी सह बीडीओ सूरज कुमार सिंह, थानाध्यक्ष अवनीश कुमार सिंह, अपर धानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार समेत शिकारपुर थाना के तममा पुलिस पदाधिकारी व जवानों के साथ जिला पुलिस के जवान लगे रहे. नहीं हुई मांस की बिक्री पदाधिकारियों ने लगायी रोक रामनवमी को लेकर नगर के विभिन्न चौक चौराहों पर मांस मछली की बिक्री पर रोक लगा दी गयी. एसडीएम सूर्य प्रकाश गुप्ता के निर्देश के आलोक में इओ उपेन्द्र कुमार सिन्हा स्वच्छता पदाधिकारी रवि कुमार सिंह टाउन प्लानर मो वसीम के साथ मांस मछली की बिक्री करने वालों को सख्त चेतावनी दी. मांस की बिक्री करने वालों को धार्मिक स्थलों के पास रामनवमी के दिन मांच मछली की बिक्री नहीं करने को कहा गया. इओ श्री सिन्हा ने बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में मांस मछली की बिक्री पर रोक लगायी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

