गौनाहा. सहोदरा थाना क्षेत्र के घेघवलिया गांव के समीप सैनिक रोड पर मंगलवार की शाम आठ बजे दो बाइक के आमने-सामने के टक्कर में एक की मौत हो गयी. जबकि दो गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. मृतक की पहचान मटियारिया थाना क्षेत्र के एकडेरवा चरिहानी गांव निवासी मोतीलाल पासवान के 25 वर्षीय पुत्र अरविंद पासवान के रूप में की गई है. वहीं घायल युवकों की पहचान सहोदरा थाना क्षेत्र के कैरी गांव निवासी रमेश महतो के 20 वर्षीय पुत्र जोधा कुमार तथा दूसरे की पहचान भांगहा थाना क्षेत्र के ताजपुर सिसवा गांव के रूप में की गई है. जिसकी उम्र 19 वर्ष है. घायलों की इलाज गोरखपुर जारी है. वहीं घटना को लेकर बताया जा रहा है कि मृतक अरविंद पासवान शादीशुदा है. उसकी छोटी-छोटी दो बच्चियां हैं. अपने ससुराल सहोदरा थाना क्षेत्र के राजपुर गांव से अपने पत्नी से मिलकर वापस लौट रहा था. वही घायल जोधा कुमार व ताजपुर सिसवा का युवक मेला से वापस लौट कर कैरी गांव जा रहे थे. जहां ताजपुर सिसवा के युवक की शादी तय हुई है. वहीं घेघलिया गांव के समीप तेज गति के कारण आमने-सामने की टक्कर में एक की मौत हो गई वहीं दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर तीनों घायलों को रेफरल अस्पताल गौनाहा ले गयी, जहां इलाज के दौरान डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया वहीं ताजपुर सिसवा के युवक का पैर टूट गया है तो कैरी का युवक गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है. वही दोनों युवकों को बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

