बेतिया. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के समीप मझौलिया के शिकारपुर निवासी राजू शर्मा उर्फ संजीव कुमार (31) को मारपीट कर सोने का चेन छीनने के मामले में एक युवक को लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष अभिराम सिंह ने बताया कि गिरफ्तार युवक पप्पू आलम मुफस्सिल थाना के लालगढ़ वार्ड नं. 3 का निवासी है. जबकि घटना स्थल से फरार होने की पहचान कर ली गयी है. वह मिर्जापुर का जयप्रकाश कुमार है. मामला यह है कि राजू शर्मा अपने मामा के घर बंगाली कॉलोनी से दो अप्रैल की संध्या 5.30 बजे अपने घर वापस जा रहे थे. इसी दौरान मिर्जापुर के समीप बाइक सवार दो अपराधियों ने उन्हें रोक कर मारपीट की. अपराधियों में शामिल एक युवक उनका गले का चेन छीनकर फरार हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है