28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

रामनवमी पर श्रद्धालुओं ने की माता मंदिरों व रामजानकी मंदिरों में पूजा अर्चना, उमड़ी भीड़

चैत्र रामनवमी को लेकर शहर से लेकर गांव तक के सभी माता मंदिर और रामजानकी मंदिर गुलजार रहे.

Audio Book

ऑडियो सुनें

बेतिया. चैत्र रामनवमी को लेकर शहर से लेकर गांव तक के सभी माता मंदिर और रामजानकी मंदिर गुलजार रहे. श्रद्धालुओं ने शहर के विश्व प्रसिद्ध शिव-शक्ति तांत्रिक पीठ कालीधाम, दुर्गाबाग, उत्तर द्वारदेवी, दक्षिण द्वारदेवी, शांति माई, तीन लालटेन चौक माता मंदिर व राम जानकी मंदिर, जोड़ा शिवालय, हरिवाटिका वैष्णवी माई, छावनी चुड़िया माई, बसवरिया रामजानकी मंदिर, संत घाट मंदिर के अलावा जिले के ग्रामीण इलाके के पटजिरवा समेत सभी माता मंदिरों में माथा टेका और सुख समृद्धि और ऐश्वर्य का वरदान मांगा. रविवार होने के कारण सुबह से ही सभी मंदिरों में श्रद्धालु उमड़ पड़े और पूरा दिन पूर्जा अर्चना का दौर चला. साथ ही महिलाओं पुरूषों ने मन्नतें मांगी. मैनाटांड़ प्रतिनिधि के अनुसार रामनवमी के अवसर पर रविवार को प्रखंड क्षेत्र के शक्तिपीठों एवं मां दुर्गा मंदिरों में पूजा अर्चना एवं दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. जय माता दी, जय मां शेरावाली, जय श्री राम, जय बजरंगबली की जय घोष व भक्ति गीतों से सारा वातावरण गूंजता रहा. बेलवाडीह माई स्थान, भंटाटाड़ माई स्थान, इनरवा, मर्जदवा, प्रखंड मुख्यालय आदि जगहों के दुर्गा मंदिरों में अहले सुबह से ही श्रद्धालु पहुंच कर पूजा-अर्चना कर मां के दरबार में माथा टेका. वहीं कई मंदिरों में दाल भरी रोटी आदि प्रसाद चढ़ाने की होड़ लगी रही. कई भक्त देवी स्थलों पर नारियल फोड़ कर अपनी श्रद्धा व्यक्त की तथा मन्नतें मांगी. वहीं भगवान राम, हनुमान जी की पूजा धूमधाम से हुई. जबकि विधि व्यवस्था के लिए मैनाटाड़, इनरवा, मानपुर,भंगहा और पुरूषोत्तमपुर पुलिस सक्रिय रहीं. मौके पर बाबा नारायण दास, राजेश पांडेय, अनिल पटेल, कमलेश प्रसाद, सचिदानंद सहनी, सुनील पटेल आदि श्रद्धालु भक्त सक्रिय रहे. नौतन प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के आधा दर्जन माता मंदिर स्थानों पर रविवार के दिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही. भक्त अपने मनोकामनाओं के पूरी होने पर रोटी लपसी बनाकर माता के चरणों में समर्पित किया. इस बीच खड्डा दुर्गा स्थान, सनकहिया माई स्थान,बेली माई स्थान, कोतराहां वनशप्ति माई स्थान सहित आधा दर्जन माता मंदिर के स्थानों पर भव्य मेला का आयोजन किया गया. सभी स्थानों पर श्रद्धालुओं द्वारा शर्बत, फल, खीर आदि फलाहारों का स्टाल लगाकर वितरण किया गया. सभी पूजा स्थानों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती रही. रामनवमी के इस महापर्व में सभी स्थानों पर पुरे दिन भीड़ उमड़ी रही. वहीं छोटे छोटे बच्चे व महिलाओं ने मेला का भरपूर आनंद लिया. पुरे प्रखंड क्षेत्र में सभी मंदिरों में भीड़ उमड़ी रही. योगापट्टी प्रतिनिधि के अनुसार रामनवमी के अवसर पर प्रखंड में दर्जनों जगह पर मेला का आयोजन होता है. जहां कोटवा माई स्थान मुन्ना मोटानी माई स्थान घोड़ही माई जीरिया माई स्थान नवलपुर माई माई स्थान सहित दर्जनों स्थान पर रामनवमी का मेला का आयोजन होता है. श्रद्धालु महिला पुरुष बच्चे बच्चियां पूजा अर्चना के लिए मंदिर जाती हैं और माता रानी से अपने कुशल भविष्य घर में सुख शांति आदि कामनाओं को माता रानी से प्रार्थना कर मांगती हैं. वही नवलपुर में स्थान पहुंचे वाल्मीकिनगर सांसद सुनील कुमार कुशवाहा ने प्रसाद वितरण का आयोजन किया. इस दौरान दूर-दूर से आए महिला पुरुष श्रद्धालु पूजा अर्चना के बाद प्रसाद ग्रहण किया. मौके पर वाल्मीकिनगर सांसद प्रतिनिधि मनोज कुशवाहा सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे. सिकटा प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्रीय सांसद सुनील कुमार महतो ने रविवार को रामनवमी पूजा के अवसर पर बलथर थाना क्षेत्र के भंवरा गांव स्थित बुढ़िया माईस्थान पर पूजा अर्चना किया. इस दौरान सांसद के सौजन्य से लंगर का आयोजन किया गया. सुबह से ही श्रद्धालुओं का ताता माता के दर्शन के लिए लगा रहा. हजारों की संख्या में पहुंची महिला एवं पुरुषों की टोली विधिवत पूजा अर्चना किया. इस दौरान सांसद ने कहा कि सरकार गरीबों के लिए बहुत सारे कल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही है. आप सब इसका लाभ उठाएं. सरकार सबका साथ सबका विकास के तर्ज पर काम कर रही है. सूबे में विकास की गति काफी तेज हुई है. इस क्षेत्र में भी विकास काफी तेजी से हुई है. सड़क, पानी, बिजली, सिंचाई और शिक्षा पर सरकार तेजी से कम कर रही है. इसके साथ ही सांसद ने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को लोगों को विस्तार से बताया. मौके पर मुखिया सुनील कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह, सांसद प्रतिनिधि आलोक कुमार, नवीन कुमार, गगनदेव महतो, मनोज पटेल,जटाशंकर पटेल, सुनील मांझी, अशोक पटेल, शत्रुध्न कुंवर, बलिस्टर पटेल समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे. योगापट्टी प्रतिनिधि के अनुसार रामनवमी के अवसर पर प्रखंड में दर्जनों जगह पर मेला का आयोजन होता है. जहां कोटवा माई स्थान, मुन्ना मोटानी माई स्थान, घोड़ही माई, जिरिया माई स्थान, नवलपुर माई स्थान सहित दर्जनों स्थान पर रामनवमी का मेला का आयोजन होता है. श्रद्धालु महिला पुरुष बच्चे बच्चियां पूजा अर्चना के लिए मंदिर जाती हैं और माता रानी से अपने कुशल भविष्य घर में सुख शांति आदि कामनाओं को माता रानी से प्रार्थना कर मांगती हैं. वही नवलपुर में स्थान पहुंचे वाल्मीकि नगर सांसद सुनील कुमार कुशवाहा ने प्रसाद वितरण का आयोजन किया इस दौरान दूर-दूर से आए महिला पुरुष श्रद्धालु पूजा अर्चना के बाद प्रसाद ग्रहण किया. मौके पर वाल्मीकि नगर सांसद प्रतिनिधि मनोज कुशवाहा सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे. इनरवा से प्रतिनिधि के अनुसार मैनाटांड प्रखंड के इनरवा बाजार में राम नवमी के उपलक्ष्य में भव्य शोभायात्रा निकाली गई. यह शोभायात्रा बजरंग दल के सहयोग से आयोजित की गई है. शोभा यात्रा में मुख्य अतिथि भाजपा के युवा नेता समृद्ध वर्मा ने जय श्रीराम के जयघोष से शोभायात्रा की प्रारम्भ की. जगह-जगह पर शोभा यात्रा का फूलों के साथ भव्य स्वागत किया गया. शोभायात्रा में सुंदर झांकियों के अलावा हाथी, घोड़े शामिल थे. शोभायात्रा नगरदेही गांव से शुरू होकर गायत्री मंदिर इनरवा, इनरवा बाजार से होते हुए खमिया शिव मंदिर तथा अन्य क्षेत्रों से होते हुए गायत्री मंदिर में समाप्त हुई. भगवामय और जय श्री राम के नारों से गूंज उठा इनरवा बाजार. यात्रा की सफलता के लिए प्रशासन भी मुस्तैद नजर आये. मौके पर डीएसपी रंजन कुमार सिंह, इंस्पेक्टर सरफराज अहमद, सीओ आशीष आनंद, मैनाटांड थानाध्यक्ष मंटू कुमार, इनरवा थानाध्यक्ष जय कुमार, भंगहा अपर थानाध्यक्ष आशीष कुमार, एसएसबी जवान, भाजपा के दक्षिणी मंडल अध्यक्ष धनंजय कुमार त्रिपाठी, विश्व हिंदू परिषद के राजकिशोर गिरी, बजरंग दल के सहयोजक दीपेंद्र पटेल, विश्वजीत कुमार, सुमित कुमार राठौड़, सोनेलाल चौरसिया, कन्हैया पटेल, बच्ची साह आदि सैकड़ों की संख्या में राम भक्त मौजूद रहे. पूरे एक माह तक चलेगा सहोदरा माई स्थल पर मेला फोटो 10, कैप्सन : नेपाल सीमावर्ती सहोदरा माई स्थल पर मेले का नजारा गौनाहा. शक्तिपीठ मां सुभद्रा के स्थान पर शनिवार से मेले का शुभारंभ हो गया है. वहीं रविवार को अहले सुबह महिला पुजारी द्वारा मां को स्नान कराकर जहां चुनरी पहनाया गया, वहीं सुबह के सात बजे से बकरे की बलि शुरू कर दी गई. यहां श्रद्धालु भक्तों के द्वारा अपने मन्नत के अनुसार बकरे की बली दी जाती है और कबूतर उड़ाए जाते हैं. दोपहर तक मुख्य पुजारी सिकंदर गुरों के अनुसार 500 बकरे की बली दी जा चुकी थी. वहीं मेले में मनोरंजन को लेकर जहां भारतवर्ष के सबसे बड़ा मौत कुआं आया है. वही ब्रेक डांस झूला, टावर झूला, टोरा टोरी झूला, वैष्णो देवी, अमरनाथ गुफा मेले में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. चैत्र नवरात्र के समय लगने वाला यह मेला थरुहट एक प्रमुख मेला है. यह मेला पूरे 1 माह तक लगता है. इस मेले में यूपी, बिहार, नेपाल से आए श्रद्धालु भक्तों के भारी भीड़ लगती है. वहीं मेले में जहां गाड़ी खड़ी करने के लिए जगह-जगह पार्किंग की व्यवस्था की गई है. वही स्वर्गीय महावीर गौरव सहोदरा धर्मशाला में सुरेंद्र पटवारी, सुरेंद्र दहित सुधीर प्रसाद, चंद्रिका गुरो इत्यादि लोगों द्वारा भंडारा का आयोजन किया गया है. वहीं मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जहां सीसीटीवी कैमरा लगाएगा गए हैं. वहीं सैकड़ों पुलिस प्रशासन के साथ-साथ वॉलिंटियर तैनात किए गए. मेले में काफी भीड़ देखने को मिल रही है. रविवार को स्थानीय विधायक भागीरथी देवी ने मेले में पहुंचकर मां का दर्शन किया. भंगहा माई मंदिर में किसी भी जीव की नहीं दी जाती बली फोटो 11, कैप्सन : भंगहा माई स्थल पर उमड़ी आस्था की भीड़ चनपटिया.रामनवमी के अवसर पर भंगहा माता के मंदिर में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा। सुबह से ही मंदिर परिसर और आसपास की सड़क भक्तों से भर गई थीं. लाखों की संख्या में आए श्रद्धालुओं ने माता के दरबार में दर्शन कर पूजन किया और सुख-शांति का आशीर्वाद लिया. श्रद्धालुओं की लंबी कतारें,भक्ति गीतों की गूंज और जय माता दी के नारों ने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया. सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के लिए प्रशासन की ओर से विशेष व्यवस्था की गई थी. मंदिर कमेटी भक्तों को कोई असुविधा ना हो इसकी देख रेख जुटी रही. कई भक्तों ने कहा कि यह दृश्य साल में एक बार देखने को मिलता है. जब श्रद्धा अपनी पराकाष्ठा पर होती है. रामनवमी पर भंगहा माता के दरबार में लगने वाली यह मेला आस्था और एकता का प्रतीक बन गया है. इस दौरान बीडीओ प्रणव कुमार गिरि,थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार व अन्य पुलिस पदाधिकारी दल बल के साथ मेला क्षेत्र में मौजूद रहें. बता दें कि भंगहा माता का मंदिर बहुत ही प्राचीन है. यहां लोगों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है और उन्हें मां मनवांछित फल देती हैं. भंगहा माता के दरबार में हाजिरी लगाने वाले भक्तों की न सिर्फ झोली भरती है, बल्कि माता आज भी नारी शक्ति की रक्षा करने का संदेश देती हैं. वैसे तो वर्ष भर मां के दरबार में भक्तों का आना-जाना लगा रहता है. लेकिन, चैत्र व शारदीय नवरात्र के दौरान भक्तों की अपार श्रद्धा बढ़ जाती है. ऐसी मान्यता है कि यदि कोई दिल से माता से कुछ मांगे तो उसकी मुरादें पूरी होती हैं. यहीं कारण है कि इस मंदिर में चम्पारण समेत मुंबई, झारखंड, उत्तरप्रदेश, राजस्थान सहित पड़ोसी देश नेपाल तक से श्रद्धालुओं का जत्था आता है. खास बात यह है कि यहां किसी भी जीव की बलि नहीं ली जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel