नरकटियागंज . विद्युत विभाग के कार्यपाल सहायक संजीव वर्णवाल हत्याकांड मामले में चौथे आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस गिरफ्त में आये चंदन ने हत्या के दिन हुई घटना के बारे में जो बातें पुलिस को बतायी है वह हैरत कर देने वाली है. चंदन ने पुलिस को बताया है कि निशा की मुहब्बत में सचिन ने ही संजीव को गोली मारी थी. जबकि उसने चाकू से संजीव को गोदा था. वहीं हत्या से पहले दो आरोपित रामाशीष और मुकेन्द्र ने निशा को पकड़ने का नाटक किया. पुलिस के सामने निशा, मोगल और चंदन ने जो राज खोले है. वह दिल दहलाने वाले हैं. अपने सामने उसने जानने की कोशिश की कि कही संजीव की सांसें तो नहीं चल रही. पहले चाकू से वार होने पर संजीव वही गिर गया और बाद में मोगल ने गोली मार काम तमाम कर दिया. निशा मामले को भटकाने का नाटक पूरी फिल्मी स्टाइल में किया. इधर, मामले में आरोपित चंदन पासवान की गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने घटना में प्रयुक्त पिस्टल और घटना के दिन पहने गए कपड़े को भी बरामद कर लिया है. एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि संजीव वर्णवाल की हत्या 17 फरवरी को कर दी गयी थी. मामले में संजीव की पत्नी निशा वर्णवाल के बयान पर दो नामजद और चार अज्ञात के विरुद्ध एफआइआर दर्ज की गयी थी. मामले के नामजद आरोपित मोहित राज को जेल भेज दिया गया. पुलिस अधीक्षक के निर्देश और मार्गदर्शन में एसआईटी टीम का गठन किया गया. उक्त कांड के अनुसंधान में डीआईयू टीम और सीसीटीवी फुटेज की मदद से घटना को अंजाम देने वाले साठी बसंतपुर के सचिन सहनी उर्फ मोगल सहनी को गिरफ्तार किया गया. घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए मोगल सहनी ने स्वीकार किया कि उसने निशा वर्णवाल से प्रेम प्रसंग के कारण मुकेन्द्र कुमार, रामाशीष कुमार और चनपटिया थाना के चुहड़ी निवासी चंदन पासवान के साथ मिलकर संजीव वर्णवाल की हत्या की. मामले के चारों आरोपित को मुख्य साजिशकर्ता निशा वर्णवाल के साथ पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया. हत्याकांड में फरार चल रहे चंदन पासवान को उसके घर से छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है. उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 7.65 एमएम का पिस्टल एक अतिरिक्त मैगजीन घटना के दौरान पहने गए हुडी जैकेट, काला पैंट, उजला चप्पल और ओढ़ा हुआ शाल बरामद कर लिया गया है. प्रेस वार्ता के दौरान थानाध्यक्ष अवनीश कुमार सिंह, अपर थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार, चनपटिया थानाध्यक्ष सम्राट सिंह, एसआई संजय कुमार, चनपटिया थाना के एसआई शशिकांत दुबे मौजूद रहे. ———- पुरस्कृत होंगे थानाध्यक्ष व टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी संजीव हत्याकांड का सफलतापूर्वक उदभेदन करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत किया जाएगा. एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि दो दिनों के अंदर घटना का उदभेदन करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत करने के लिए लिखा जा रहा है. उन्होंने बताया कि जिला पुलिस की टीम ने उनके नेतृत्व में बेहतर काम किया. इसका परिणाम है कि पुलिस ने मामले में जहां त्वरित कार्रवाई कर घटना में संलिप्त सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया वही उक्त हत्याकांड का पटाक्षेप भी हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है