बगहा. विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण को लेकर मंगलवार को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की गई. इस दौरान बगहा विधानसभा क्षेत्र से कुल 15 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था. स्क्रूटनी के बाद आठ प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों में त्रुटि पाई गई. निर्वाचन पदाधिकारी एवं एसडीएम गौरव कुमार ने जानकारी दी कि इन प्रत्याशियों को त्रुटियां सुधारने का अवसर दिया गया. लेकिन समय सीमा के अंदर आवश्यक सुधार नहीं किए गए . रद्द किए गए प्रत्याशी निम्नलिखित हैं शेषनाथ चौधरी (आप), शिव कुमार चौधरी (निर्दलीय), भूप नारायण यादव (निर्दलीय),अशोक पटेल (निर्दलीय), परशुराम साह (बहुजन समाज पार्टी) , शत्रुघ्न ठाकुर (जागरूकता पार्टी), भोला राय (सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी), परवेज आलम (द पुलर्स पार्टी),रामनगर विधानसभा क्षेत्र से एक नामांकन रद्द: रामनगर विधानसभा क्षेत्र में कुल नौ प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था. स्क्रूटनी के दौरान एक प्रत्याशी डॉ. संजय हाजरा के नामांकन पत्र में त्रुटि पाई गई .समय पर त्रुटियों को दूर न करने के कारण उनका नामांकन रद्द कर दिया गया.यह जानकारी डीसीएलआर सह निर्वाची पदाधिकारी अंजलिका कृति ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

