Bihar Road Development News: बेतिया से पटना तक बनने वाली नई NH-139 W (फोरलेन) रोड के लिए जमीन अधिग्रहण का काम जल्दी पूरा कर लिया जाएगा. यह सड़क ग्रीनफील्ड में बनेगी, जिससे लोगों का सफर काफी आसान हो जाएगा. फिलहाल जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया अंतिम चरण में है.
भूमि अधिग्रहण का शुरू हुआ भुगतान
रैयतों से जरूरी डॉक्युमेंट्स लेने के लिए शिविर लगाए गए थे. कागजात जमा होने के बाद मुआवजे का भुगतान भी शुरू कर दिया गया है. जमीन अधिग्रहण पूरा होते ही सड़क निर्माण का रास्ता साफ हो जाएगा और लोगों को नई सड़क का फायदा मिलेगा.
पूर्वी चंपारण में कितनी जमीन ली जा रही है
पूर्वी चंपारण जिले में इस सड़क के लिए कुल 34 मौजा में करीब 199.9 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है. इनमें से 30 मौजा में रैयतों को मुआवजा दिया जा रहा है. अब तक करीब 4.96 करोड़ रुपये का भुगतान हो चुका है. बाकी चार मौजा में जमीन की दर तय करने का काम इस महीने के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा.
किस रास्ते से गुजरेगी सड़क
यह सड़क बेतिया से चलकर पहाड़पुर प्रखंड के रास्ते जिले में प्रवेश करेगी. इसके बाद अरेराज, हरसिद्धि, संग्रामपुर, केसरिया और साहेबगंज होते हुए पटना तक जाएगी.
20 मौजा में लगाए गए शिविर
जमीन अधिग्रहण को लेकर 8 से 23 दिसंबर के बीच शिविर लगाए गए. अरेराज से साहेबगंज के बीच केसरिया, हरसिद्धि और संग्रामपुर प्रखंड के 20 मौजा में रैयतों से जरूरी कागजात लिए गए.
इन गांवों से होकर जाएगी सड़क
सड़क केसरिया के ओझवलिया, मनोरछपरा, महम्मदपुर, गोछी, खाप लाला छपरा, ताजपुर पटखौलिया, कुशहर, कुंडवा, रमपुरवा, खिजिपुरा, हुसैनी, रामपुर खजुरिया; हरसिद्धि के चड़रहिया, जागापाकड़; संग्रामपुर के बरियरिया, जलहा, सिकंदरपुर, मुरली निजामत, श्यामपुर सहित अरेराज से पहाड़पुर के बीच 13 मौजा से होकर गुजरेगी.
चार गांवों में दर तय होना बाकी
पहाड़पुर से अरेराज के बीच 13 गांवों में लोगों की आपत्तियों का निपटारा कर जमीन की दर तय कर दी गई है. बाकी चार मौजा में इस महीने के अंत तक रेट तय कर मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.

