वाल्मीकिनगर. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र में पड़ोसी देश नेपाल के चितवन राष्ट्रीय निकुंज से बुधवार की रात लगभग आधा दर्जन से अधिक की संख्या में हाथियों का समूह का विचरण टाइगर रिजर्व के दरुआबारी के क्षेत्र में दर्ज किया गया था. हाथियों के झुंड में वनवर्ती गांव के सरेह होते हुए अपना रुख लक्ष्मीपुर गांव की तरफ कर दिया है. तिरहुत नहर के बम नहर के पाट के कक्ष संख्या 37 के नजदीक सरेह में महेश महतो सहित कई किसानों के धन और गन्ना की लगभग एक एकड़ फसल को गुरुवार की रात हाथियों के समूह ने बर्बाद किया है. जिससे किसान व ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. इस बाबत वाल्मीकिनगर रेंजर अमित कुमार ने बताया कि हाथियों की चहलकदमी वाल्मीकिनगर और गोनौली वन क्षेत्र की सीमा में दर्ज की जा रही है. वन कर्मियों द्वारा हाथियों के पग मार्क के सहारे उनकी मॉनिटरिंग की जा रही है. ग्रामीणों से अपील है कि सतर्क और सजग रहे. नेपाली हाथी स्वभाव से आक्रामक और गुस्सैल होते हैं. बताते चलें कि टाइगर रिजर्व की प्राकृतिक आबोहवा, हरियाली और पीने के पानी की उपलब्धता बार-बार नेपाली हाथियों को टाइगर रिजर्व में आने के लिए ललचाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

