13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेहतर और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की सरकारी प्राथमिकता में कोताही बर्दाश्त नहीं : डीइओ

जिला शिक्षा कार्यालय के सभागार में उच्च और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रधानाध्यापक गण की तीन दिवसीय कार्यशाला की शुरुआत सोमवार को अपराह्न में आयोजित हुई.

बेतिया. जिला शिक्षा कार्यालय के सभागार में उच्च और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रधानाध्यापक गण की तीन दिवसीय कार्यशाला की शुरुआत सोमवार को अपराह्न में आयोजित हुई. पूर्व घोषित प्रारूप के अनुसार पहले दिन बगहा अनुमंडल क्षेत्र के कुल 107 लक्षित विद्यालयों के प्रतिनिधि प्रधानाध्यापक गण शामिल रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा पदाधिकारी रविन्द्र कुमार ने की.बैठक में पूर्व निर्धारित एजेंडे के अनुसार विद्यालय के शैक्षणिक व गैर -शैक्षणिक गतिविधियों की समीक्षा की गई. इस दौरान डीईओ ने विद्यालय में शैक्षणिक व वित्तीय प्रभार, विद्यालय छात्र कोष/विकास कोष खाता संचालन,विद्यालय प्रबंध समिति आदि की समीक्षा की. वहीं वर्ग वार नामांकन व लाभुक आधारित योजनांतर्गत 75 फीसदी नियमित उपस्थिति वाले छात्र-छात्राओं के ई-शिक्षा कोष पोर्टल में चिन्हित करने संबंधी कार्य पूर्णता का प्रमाण पत्र लिया गया. इसके साथ ही शिक्षकों के लंबित व बकाया वेतन आदि से संबंधित प्राप्त प्रतिवेदन और विपत्रों की भी समीक्षा की गई. डीईओ ने कहा कि विद्यार्थियों की बेहतर और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसमें किसी भी स्तर पर कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. डीइओ ने विद्यालय में बेहतर शैक्षणिक माहौल,समय पालन व विभागीय दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने की हिदायत दी.साथ ही विद्यालय में सभी शिक्षकों को आईकार्ड लगाने व बच्चों के हितों का ख्याल रखने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel