21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बगहा से आरा तक 225 किमी लंबा होगा बिहार नया नारायणी गंगा एक्सप्रेस वे: सांसद

वाल्मीकिनगर सांसद सुनील कुमार ने बताया कि बिहार सरकार ने बगहा से भोजपुर के पातर तक ''''ग्रीनफील्ड हाईस्पीड नारायणी गंगा कॉरिडोर'''' बनाने का फैसला किया है.

बगहा. वाल्मीकिनगर सांसद सुनील कुमार ने बताया कि बिहार सरकार ने बगहा से भोजपुर के पातर तक ””””ग्रीनफील्ड हाईस्पीड नारायणी गंगा कॉरिडोर”””” बनाने का फैसला किया है. प्रस्तावित नारायणी गंगा कॉरिडोर 225 किमी लंबा होगा. जिसके लिए आवश्यकतानुसार जमीन अधिग्रहण किया जाएगा. राज्य में डबल इंजन सरकार होने के कारण इंफ्रास्ट्रक्चर की तमाम योजनाएं बिहार को मिल रही है. इसी कड़ी में राज्य के उत्तर से दक्षिण के बीच सड़क संपर्क सुविधा को और बेहतर बनाने की कवायद की जा रही है. जिसको देखते हुए नए ग्रीन फील्ड हाई स्पीड कॉरिडोर के तौर पर नया रूट बनाने की तैयारी की जा रही है. चंपारण बगहा होते हुए भोजपुर जिला तक होगा विस्तार यह रूट नारायणी गंगा कॉरिडोर के नाम से जाना जा सकता है. प्रस्तावित कॉरिडोर प. चंपारण के बगहा से गुजरने वाले एनएच 727 से होकर एनएच 727 ए से जुड़ेगा और इसका विस्तार भोजपुर जिले तक होगा. सांसद ने कहा कि नीतीश सरकार द्वारा नारायणी गंगा कॉरिडोर का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जा रहा है. राज्य सरकार जो प्रस्ताव भेजने जा रही है इसके तहत इस कॉरिडोर के तहत भोजपुर के पातर में यह कॉरिडोर शुरू होकर पटना, आरा, सासाराम हाई स्पीड कॉरिडोर एनएच 119 ए से जुड़ जाएगा. इस एक्सप्रेस वे के निर्माण से बगहा से आरा होते हुए सासाराम और वाराणसी कोलकाता होते हुए उत्तर प्रदेश ओर आगे की यात्रा भी सरल और सहज हो जाएगी. सड़क निर्माण से राज्य के उत्तर-पश्चिम कोने से सीधी कनेक्टिविटी दक्षिण-पश्चिम कोना जुट जाएगी इस सड़क के निर्माण से राज्य के उत्तर-पश्चिम कोने से सीधी कनेक्टिविटी दक्षिण पश्चिम कोने से हो जाएगी. सीधे तौर पर पांच जिलों को इस कॉरिडोर का लाभ मिलेगा. जिसमें भोजपुर, सारण, सिवान, गोपालगंज और प. चंपारण शामिल है. नया-नया गंगा नारायणी गंगा कॉरिडोर लगभग 225 किलोमीटर लंबा होगा और इसके लिए जमीन अधिग्रहण में 3950 करोड़ रुपये खर्च का अनुमान है. वाल्मीकिनगर सांसद ने आगे बताया कि बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के मुताबिक प्रस्तावित नारायणी गंगा कॉरिडोर राज्य में सुदूर उत्तर से दक्षिण तक की यात्रा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लक्ष्य के अनुरूप त्वरित कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने की दिशा में भी एक ऐतिहासिक मार्ग साबित होगा. इसके बनने से पिछड़े इलाकों में तेजी से विकास होगा और हजारों लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा व सम्राट चौधरी को सांसद ने धन्यवाद दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel