ePaper

Bettiah:खुले में मांस बिक्री पर कड़ी कार्रवाई, दो दर्जन से अधिक दुकानें ढहीं

7 Dec, 2025 9:18 pm
विज्ञापन
Bettiah:खुले में मांस बिक्री पर कड़ी कार्रवाई, दो दर्जन से अधिक दुकानें ढहीं

अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ नगर निगम ने रविवार की अहले सुबह बड़ी और सख्त कार्रवाई की.

विज्ञापन

बेतिया . शहर में खुले में मांस बिक्री और सड़क व नाले पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ नगर निगम ने रविवार की अहले सुबह बड़ी और सख्त कार्रवाई की. मुहर्रम चौक से लेकर कोर्ट गेट तक चले इस अभियान ने पूरे इलाके में अफरातफरी मचा दी. निगम की टीम ने न केवल मांस बेचने वाले दुकानदारों के चबूतरे तोड़े, बल्कि कई गुमटियों, शेड और अतिक्रमित दुकानों को भी जेसीबी की मदद से हटाया. अभियान के दौरान मौके से बड़ी मात्रा में सामग्री भी जब्त की गई. रविवार सुबह जैसे ही निगम की टीम जेसीबी के साथ मुहर्रम चौक पहुंची, खुली जगह पर मांस बिक्री करने वाले दुकानदारों में हड़कंप मच गया. कई दुकानदार जल्दबाजी में अपना सामान समेटने लगे, जबकि निगमकर्मी पहले से बने चबूतरे और अवैध दुकानों को तोड़ते रहे. लोगों की भारी भीड़ पूरे अभियान को देखने के लिए आसपास जमा हो गई. निगम टीम ने स्पष्ट किया कि शहर की साफ-सफाई और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसी क्रम में कचहरी गेट के सामने सड़क को अतिक्रमित कर रजाई, तोशक, तकिया आदि बनाने और बिक्री के लिए बनाए गए अस्थायी शेडों को भी ढहा दिया गया. दुकानों से कई उपकरण, तिरपाल और अन्य सामग्री जब्त कर निगम कार्यालय ले जाई गई. निगम अधिकारियों ने बताया कि दो दिन पहले ही खुले में मांस-मछली बिक्री करने वालों को ट्रेड लाइसेंस लेने और मानक के अनुरूप दुकानें चलाने की सख्त चेतावनी दी गई थी. इसके बावजूद नियमों का पालन नहीं होने पर यह कार्रवाई अनिवार्य हो गई. गौरतलब है कि नगर के कई संगठनों और गणमान्य नागरिकों ने लंबे समय से खुले में मांस-मछली बिक्री पर रोक लगाने की मांग की थी. रविवार की कार्रवाई के बाद आम लोगों ने राहत और संतोष जताया. स्थानीय निवासियों का कहना है कि खुले में मांस बिक्री से बदबू, गंदगी और संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है, ऐसे में निगम की सख्ती स्वागतयोग्य है. लोगों ने नगर के अन्य इलाकों में भी इसी तरह की कार्रवाई की मांग की है. अभियान के दौरान एसडब्ल्यूएम एक्सपर्ट अस्फाक, स्वच्छता निरीक्षक जुलूम साह, नूर आलम सहित निगम कर्मियों की पूरी टीम मौजूद रही। नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि आगे भी नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ इसी प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
RANJEET THAKUR

लेखक के बारे में

By RANJEET THAKUR

RANJEET THAKUR is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें