ePaper

Bettiah:अंचल के लंबित कार्यों को निबटायें, शिकायतों की होगी जांच : डीसीएलआर

7 Dec, 2025 9:07 pm
विज्ञापन
Bettiah:अंचल के लंबित कार्यों को निबटायें, शिकायतों की होगी जांच : डीसीएलआर

समय का पालन करते हुए अंचल अधिकारी से कर्मी तक समय पर कार्यालय पहुंच कर अपने कर्तव्य एवं दायित्व का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करें.

विज्ञापन

मझौलिया . समय का पालन करते हुए अंचल अधिकारी से कर्मी तक समय पर कार्यालय पहुंच कर अपने कर्तव्य एवं दायित्व का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करें. बहाने बाजी नहीं चलेगी. सावधान हो जाएं, विभाग द्वारा लगातार अंचल के राजस्व संबंधित सभी कार्यों की अनुश्रवण किया जा रहा है. उक्त बातें डीसीएलआर शुभम कुमार गुप्ता ने कही. उन्होंने बताया कि 15 दिनों के रूटीन वर्क के तहत औचक निरीक्षण कभी भी किया जा सकता है. ऑनलाइन म्यूटेशन, परिमार्जन, सीडब्ल्यूजेसी, एमजीसी, लोक शिकायत निवारण केंद्र से प्राप्त आवेदन संयुक्त जनता दरबार का आवेदन समेत आम जनता द्वारा दिया गया. आवेदक का निष्पादन त्वरित गति से करें. आम जनता के साथ शोषण नहीं होना चाहिए. उन्होंने बताया कि दाखिल खारिज एवं प्लस परिमार्जन के निष्पादन में अनियमितताएं की शिकायत मिल रही हैं तथाकथित अटॉर्नियों के द्वारा जानबूझकर अंचल कर्मी को मेल में लेकर बिना सुनवाई जांच एवं नोटिस किए हुए ऑनलाइन किए गए आवेदन का निष्पादन कर दिया जाता है. आर्थिक रूप से शोषण भी किया जा रहा है. उन्होंने रैयत किसान एवं आम लोगों से भी अपील किया कि बेवजह परेशान नहीं हो. किसी प्रकार का शिकायत होती है तो इसकी ऑनलाइन शिकायत राजस्व वेबसाइट या पोर्टल पर कर दें. या अपने से वरीय पदाधिकारी से मिलकर करें. इसकी निष्पक्ष जांच होगी. जांच में दोषी पाए जाने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
RANJEET THAKUR

लेखक के बारे में

By RANJEET THAKUR

RANJEET THAKUR is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें