20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मैट्रिक व इंटर के छात्रों को किया गया सम्मानित

प्रखंड क्षेत्र के भावल पंचायत स्थित राजकीय उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय प्लस टू भावल में इंटर, मैट्रिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र -छात्राओं को एक समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया.

रामनगर. प्रखंड क्षेत्र के भावल पंचायत स्थित राजकीय उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय प्लस टू भावल में इंटर, मैट्रिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र -छात्राओं को एक समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया. समारोह में मैट्रिक परीक्षा में विद्यालय में 400 अंकों से अधिक अंक लाने वाले 10 बच्चों को तथा इंटर परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 9 बच्चों को सम्मानित किया गया.विद्यालय के द्वारा बच्चों को फूल का माला पहनाकर, डायरी -कलम, मेडल, ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.मैट्रिक परीक्षा में सफल होने वाले छात्र अभिजीत यादव 465, आशीष कुमार 463 , प्रदीप कुमार ठाकुर 432, रेश्मा खातून 428, नवल शर्मा 418, कामिनी कुमारी 416 ,आदित्य कुमार 407 , अंजनी कुमारी 406 , तपन कुमार 401 और सुमित कुमार 393 तथा इंटर में सलमा खातून , कविता कुमारी, अमाना खातून , नूरसब्बा खातून , प्रीति कुमारी को सम्मानित किया गया. मौके पर वरीय शिक्षक संजय कुमार नाग, कविता कुमारी, नाहिदा तबस्सुम, रंजन कुमार सिंह, राजा कुमार मनीषा कुमारी ,सौरभ कुमार, सरवत सिद्दीकी,साधना कुमारी , रौशन जहां, विपिन कुमार, गया बाबू शर्मा, इंदल कुमार, श्रेया कुमारी, सहित विधालय के बच्चे एवं अभिभावक उपस्थित रहे. इस सम्मान समारोह की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश प्रसाद कुशवाहा और संचालन शिक्षक प्रशांत कुमार ओझा के द्वारा किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel