बगहा. पुलिस जिला बगहा अंतर्गत ठकराहा थाना क्षेत्र के जगीरहा गांव में संदिग्ध स्थिति में एक विवाहिता के शव को पुलिस ने उसके घर से बरामद किया है. घटना की सूचना पर पहुंची ठकराहा पुलिस और एफएसएल की टीम ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया है. मृतका की पहचान जगीरहा गांव निवासी मदन राम की 34 वर्षीय पत्नी पूनम देवी के रूप में हुई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घर के सभी सदस्य खेती कार्य हेतु सरेह में गए थे. शाम में जब घर लौटे तो पूनम को फांसी से लटके देखा. जिसके बाद परिवार में चीख पुकार मच गयी. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी स्थानीय थाना को दी. पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया. हालांकि मौत के कारणों का अभी पता नहीं चला है. घटना की सूचना पर विवाहिता के मायके से पहुंचे मृतका के पिता व उत्तर प्रदेश के सेवरही थाना के रखवा पट्टी निवासी बाबूलाल भारती ने बताया कि वह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. ऐसा लगता है कि फोन पर पति से कुछ कहा सुनी होने के बाद उसने आत्महत्या कर ली है. उन्होंने बताया कि पूनम का पति चंडीगढ़ में काम करता है. पूनम भी वही थी. एक माह पहले अपने पति के पास से मेरे घर (मायके) गयी थी तथा रक्षाबंधन के बाद वह अपने ससुराल जगीरहा आई थी. उसके चार बच्चे हैं. जिसमें बड़ा लड़का 10 वर्ष का है. पूनम का पति चंडीगढ़ में ही है. उसे खबर किया गया है. इस बाबत ठकराहा थानाध्यक्ष नरेश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या यह मामला फांसी लगाकर आत्महत्या करना प्रतीत हो रहा है. लेकिन पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा. उन्होंने बताया कि यूडी कांड दर्ज पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

