बगहा. एक 21 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी है. वहीं पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया है और अग्रेतर कार्रवाई में जुटी हुई है. उक्त घटना चौतरवा थाना क्षेत्र रायबरी-महुआवा गांव का है. जहां गांव के ही अब्दुल कलाम अंसारी की 21 वर्षीय पुत्री तमन्ना परवीन की शनिवार की अहले सुबह संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. मायके वाले ने ससुराल पक्ष पर दहेज नहीं देने पर साजिश के तहत हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतका के पिता व रायबरी-महुआवा निवासी अब्दुल कलाम अंसारी तथा उसके बड़े पिता शहरुल मियां ने बताया कि तमन्ना की शादी विगत चार वर्ष पूर्व हुई थी. जिसमें अपने समर्थ के अनुसार ससुराल वालों को उपहार दिया था. शादी के कुछ दिन बाद से ससुराल वाले का दहेज में अच्छे फर्नीचर के साथ बाइक का डिमांड किया जा रहा था, जो हम गरीब व्यक्ति देने में सक्षम नहीं थे. जबकि तमन्ना से दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं. वहीं ससुराल पक्ष के लड़के के पिता सैयाजान अंसारी व माता जमीला खातून ने बताया कि उनका पुत्र एक सप्ताह पूर्व मजदूरी करने कश्मीर गया है. वहीं शनिवार की अहले सुबह मेरी बहु तमन्ना परवीन बाथरूम गयी थी और अचानक बाथरूम से गिरने की आवाज आई. जब देखा गया तो अचेत अवस्था में गिरी पड़ी है. जिसको देख हम लोगों द्वारा मायके वाले को सूचना देते हुए इलाज के लिए पीएचसी रामनगर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक ने जांच के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया और शव को घर लेकर आए. ससुराल वालों द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए शव की कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है. बोले थानाध्यक्ष इस बाबत चौतरवा थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया महिला की पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेजा गया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मामले का खुलासा हो पाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है